उर्वशी ढोलकिया ने बोल्डनेस से मचाई सनसनी,कोमोलिका की फोटो वीडियो देख बोलेगें Wow
- टीवी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की बोल्ड फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा ही आग लगाती रहती है. पर्दे के साथ ही इंटरनेट पर भी उनका जलवा छाया रहता है. आए दिन उनके फोटो वीडियो सनसनी मचाते रहते हैं.

टीवी जगत में निगेटिव रोल से अपनी पहचान बनाने वाली उर्वशी ढोलकिया को टेलीवीजन की खलनायिका के तौर पर भी जाना जाता है. टीवी पर भले ही आपने उनके कई निगेटिव रोल देखें हों. लेकिन सोशल मीडिया पर वह पूरी जिटिविटी के साथ नजर आती है. आए दिन इंस्टाग्राम पर उर्वशी अपने फोटो वीडियो से बोल्डनेस का तड़का लगाती रहती है.
भले ही उर्वशी कुछ समय से टीवी पर कम ही नजर आती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी खूब देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर वह हमेशा ही अपनी बोल्डनेस से भरपूर फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है.उर्वशी अपने स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस लुक से फैंस को अट्रैक्ट करने का कोई मौका नहीं जाने देती. इंस्टाग्राम पर उर्वशी के लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं.
उ
उर्वशी रौतला ने उर्वशी वक्त की रफ़्तार, देख भाई देख , ज़माना बदल गया, घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, कहानी तेरी मेरी, कहीं तो होगा, सच का सामना,बेताब दिल की तमन्ना है, दिल से दी दुआ सौभाग्यवती भव ?, बड़ी दूर से आये है, 7–चंद्रकांता और कसौटी जिंदकी की जैसे कई टीवी शो में नजर आई. अधिकतक सीरियल में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया. लेकिन इसी निगेटिव किरदार से उन्हें खूब पहचान मिली. खास कर कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के करिदार से उन्हें घर घर पहचान हासिल हुई. उर्वशी टीवी शो के साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी है.
रुबीना दिलैक ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो, फैंस बोले Wow
अन्य खबरें
विद्या बालन सीख रहीं हैं नए मेकअप हैक्स, वीडियो में देखिए सिंपल से स्टाइलिश लुक
मौनी रॉय के इस फोटो की हो रही तारीफ, दिखा ग्लैमर और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बो
रुबीना दिलैक ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो, फैंस बोले Wow
‘मेहरी के सुख नाही देबू’ गाने में दिखी पवन सिंह और काजल की रोमांटिक केमिस्ट्री