बोल्डनेस छोड़ उर्वशी रौतेला का ‘राजस्थानी बांधनी लहंगे’ में दिखा खूबसूरत लुक
- एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला वैसे तो हमेशा ही अपने बोल्ड बिकनी लुक को लेकर चर्चा में इस बार एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक के फैंस का दिल जीत लिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हाल ही में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्त्री शक्ति नेशनल अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. क्योंकि उर्वशी इस सम्मान को हासिल कर करने वालीं फिल्म फ्रेटरनिटी सेसबसे कम उम्र की महिला हैं. इस अवार्ड को लेकर उर्वशी खूब चर्चा में बनी हुई हैं. इसबीच उन्होंने अपने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसने सभी का ध्यान खींचा.
उर्वशी वैसे तो हमेशा ही अपने बोल्ड और बिकनी अवतार को लेकर जानी जाती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. उन्हें ग्रीन कलर के राजस्थानी बांधनी लहंगे में देखा जा सकता है. राजस्थानी बांधनी लहंगा काफी फेमस है और कई सेलेब्स इस डिजाइनर लहंगे को पहनना पसंद करते हैं. हाल ही में कंगना कनौत ने भी अपने भाई की शादी में राजस्थानी बांधनी लहंगा पहनी थी, जिसकी कीमत 60 हजार थी.
अब उर्वशी रौतेला ने राजस्थानी बांधनी लंहंगे में अपनी कुछ फोटोज शेयर की , जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. ग्रीन कलर के इस लहंगे में बेहद ही बारिकी से काम किया गया है. वहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुंदन के जेवर भी पहने हुई हैं , जो लंहगे की शोभा बढ़ा रहे हैं. ये खूबसूरत ट्रेडिशन लहंगा उर्वशी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. उर्वशी की ये फोटो शेयर करने के बाद से ही खूब वायरल हो रही है.
नेहा कक्कड़ ने बाथरूम से शेयर की बोल्ड फोटोज, पति रोहनप्रीत सिंह रह गए दंग
अन्य खबरें
नेहा कक्कड़ ने बाथरूम से शेयर की बोल्ड फोटोज, पति रोहनप्रीत सिंह रह गए दंग
जल्द दर्शकों के बीच धूम मचाने आएगा अक्षरा सिंह का गाना 'फलनवा का बेटा 2'
अच्छी फिटनेस के लिए रानी चटर्जी ऐसे जीम में बहाती हैं पसीना,देखें वर्कआउट वीडियो
'400 चुमावन लागी' गाने में राकेश मिश्रा और नीलम गिरी की जोड़ी लग रही कमाल, देखें