उर्वशी रौतेला का नया पंजाबी सॉन्ग 'तेरी लोड वे' यूट्यूब पर मचा रहा धूम
- एक्टेस उर्वशी रौतेला का गाना 'तेरी लोड वे' 12 फरवरी को वेलेंटाइन वीक पर रिलीज किया गया. रिलीज होने के बाद से ही गाना यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस रोमांटिक और इमोशनल पंजाबी सॉन्ग में उर्वशी की एक्टिंग कमाल की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही कम ही फिल्मों में नजर आती हो .लेकिन इसके बावजूद वह बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. उर्वशी ने लीड रोल में जो भी फिल्में की है वह पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी है. लेकिन उनके बोल्ड सीन और डांस मूव्स लोगों को खूब पसंद आते हैं.
फिल्मों में कामयाब ना होने के बावजूद भी उर्वशी के पास ढेरों प्रोजेक्ट्स होते हैं. वह हमेशा ही अपने काम को लेकर बिजी रहती है. सोशल मीडिया पर भी उर्वशी अपने फोटो वीडियो को लेकर फैंस के बीच छाई रहती है. हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो 'Teri Load Ve' रिलीज यूट्यूब पर छाया हुआ है. रोमांटिक और इमोशनल से भरपूर इस लव स्टोरी वाले सॉन्ग को वेलेंटाइन डे के मौके पर खूब पसंद किया जा रहा है.
'Teri Load Ve' पंजाबी सॉन्ग है. ये गाना 12 फरवरी को रिलीज हुआ था. लेकिन इसका दबदबा यूट्यूब पर अबतक देखा जा सकता है. इस नए सॉन्ग वीडियो में उर्वशी ने कमाल की एक्टिंग की है. सभी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. गाने को स्पीड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस सॉन्ग को दिलशेर सिंह और खुशपाल सिंह ने डायरेक्ट किया है और टीपू सुल्चान ने कंपोज किया है. वहीं गाने के लिरिक्स Ellde Fazilka ने लिखे हैं. गाने में उर्वशी के साथ आर्टिस्ट सिंगा (Singga) भी नजर आ रहे हैं.
अन्य खबरें
काजल राघवानी को देख ये हुआ खेसारी लाल का हाल, देखें कॉमेडी वीडियो
यश कुमार संग रोमांटिक अंदाज में निधि झा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
सलमान खान जल्द शुरू करेंगे पठान की शूटिंग, बिग बॉस 14 में खुद किया कंफर्म
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में पाखी ने खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस के उड़ाए होश