आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर स्टारर चंडीगढ़ करे आशिकी इस साल 9 जुलाई को होगी रिलीज

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 12:42 PM IST
  • अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 9 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
चंडीगढ़ करे आशिकी. फोटो साभार-ट्विटर

एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस वाणी कपूर की जोड़ी जल्द ही फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आने वाली है. पिछले दिनों कोरोना वायरल के कारण हुए लाॉकडाउन में तमाम क्षेत्रों के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कुछ समय के लिए सन्नाटा छा गया था. लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है और हाल ही में सरकार ने 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद से मेकर्स अपनी अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर रहे हैं.

इस बीच डायरेक्टर अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के भी ऱिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म 9 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस प्रोग्रेसिव लव स्टोरी वाली फिल्म में वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना अहम भूमिका में नजर आएंगे. वाणी और आयुष्मान की जोडी पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएगी.

चंडीगढ़ करे आशिकी का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. अभिषेक इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली ख़ान को लेकर केदारनाथ भी बना चुके हैं. वहीं चंडीगढ़ करे आशिकी के निर्माता भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर हैं.


अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड के रिलीज डेट का ऐलान,18 जून को देगी थिएटर्स में दस्तक

अन्य खबरें