जुग जुग जियो से वरुण धवन और कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक आया सामने
- वरुण धवन और कियारा आडवाणी एक साथ फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कियारा और वरुण के संग अनिल कपूर और नीतू सिंह भी दिखाई देंगे. अब इस फिल्म से कियारा और वरुण का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. कियारा आडवाणी और वरुण धवन दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को शेयर किया है. वरुण ने फर्स्ट लुक पोस्ट को शेयर करते हुए बेहद ही शानदार कैप्शन लिखा है. कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा है कि- हैशटैग जुग जुग जियो हैप्पी वाइफ, हैप्पी लाइफ.
तो वहीं कियारा ने लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-हैशटैग जुग जुग जियो हैप्पी हसबैंड, हैप्पी लाइफ. फोटो में वरुण और कियारा आडवाणी एक दूसरे के संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वरुण धवन के कंधे पर हाथ रखे हुए कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में वरुण की गोद में कियारा बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.
आस्था के महापर्व पर सुनें भोजपुरी सिंगर देवी के ये शानदार छठ गीत
जुग जुग जियो से अब जब वरुण और कियारा का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है तो फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बता दें जुग जुग जियो फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू सिंह भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा वरुण और कियारा की जुग जुग जियो 2021 में रिलीज होगी.
अन्य खबरें
बिहार में किशोरी की मौत पर कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, लिबरल्स को कही ये बात
छठ के मौके पर सुनें कल्पना पटवारी, अनु दुबे और कल्लू का खरना स्पेशल सॉन्ग