वरुण और नताशा के शादी समारोह का वीडियो वायरल, मेहंदी लगवाते नजर आए वरुण धवन

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 1:16 PM IST
हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बॉलीवुड मेहंदी कलाकार वीना नागदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया हैं.
वरुण और नताशा के शादी समारोह का वीडियो वायरल, मेहंदी लगवाते नजर आए वरुण धवन

वरुण धवन ने 24 जनवरी, 2021 को अपनी बचपन की दोस्त से शादी कर ली. इस दिन उनकी लाखों करोड़ों फैंस के दिल टूट गए. दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. शादी मुंबई के अलीबाग में हुई थी. हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को बॉलीवुड मेहंदी कलाकार वीना नागदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया हैं. वीडियो में वरुण मेहंदी कलाकार की तरीफ कर रहे हैं. वे कह रहे हैं- मैं वीना जी को बहुत सालों से जानता हूं. जब से मेरी भाई की शादी हुई तब से जानता हूं और कई सेरेमनीज में मिला हूं. इसके अलावा कई लोगों के करवाचौथ पर मिला हूं. लेकिन एक चीज है की वीना जी की उम्र नहीं हुई इतने सालों में, हम लोगों बड़े हो गई है लेकिन वीना जी वहीं की वहीं है.'

बता दें कि वीना नागदा मशहूर मेहेंदी आर्टिस्ट हैं जिन्होंने सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्रिटीज को उनकी शादी पर मेहेंदी लगाई है.

फिलहाल दोनों कपल्स अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर थी कि वरुण और नताशा शादी के बाद फरवरी में ग्रांड रिसेप्शन देंगे. हालांकि उनके चाचा अनिल धवन इस अफवाह को खारिज कर दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण बहुत जल्द राज मेहता द्वारा डॉयरेक्ट की गई फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, अनिल कपूर और कियार आडवाणी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में चंडीगढ़ में शुरू हुई थी.

अन्य खबरें