रेड आउटफिट नें वरुण धवन कि दुल्हनियां आईं नजर, फोटो इंटरनेट पर वायरल
- नताशा रेड आउटफिट में फिर से नजर आईं हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल ने हाल ही में शादी की थी.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की दुल्हनिया नताशा दलाल इन दिनों खूब सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. एक बार फिर सिंपल लुक में नजर आईं हैं. इससे पहले नताशा दलाल अकेले नजर आई थी, इस बार नताशा रेड आउटफिट में फिर से नजर आईं हैं. नताशा दलाल बेहद सुंदर लग रही हैं. फैन्स भी नताशा के लुक को देखकर खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नताशा की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
नताशा को शुक्रवार रात को पैपपाजी ने बांद्रा स्थित चाइनीज रेस्ट्रोरेंट हक्कासन के पास स्पॉट किया. नताशा दलाल हॉट रेड कलर की इसके साथ ही उन्होंने हाथों में सफेद चूडा और मुंह में मास्क लगाया हुआ था. हाई हिल्स के साथ नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ था और बालों को खोल रखा था.
प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर में शिफ्ट हुईं जैकलीन फर्नांडीज, जानें घर की कीमत
बता दें कि वरुण और नताशा हाल ही में हिंदू रिवाज से शादी की थी. वरुण और नताशा की शादी बेहद प्राइवेट इवेंट था. जिसमें परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ लोग ही शामिल हुए थे.दोनों ने अपने परिवार और सीमित मेहमानों की मौजूदगी में 24 जनवरी को महाराष्ट्र के अलीबाग में सात फेरे लिए.
अन्य खबरें
प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर जारी, वेलेंटाइन डे के मौके पर होगी रिलीज
प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर में शिफ्ट हुईं जैकलीन फर्नांडीज, जानें घर की कीमत