वरुण धवन ने अपनी भतीजी का बर्थडे इस अंदाज में किया सेलिब्रेड, देखें फोटो
- हाल ही में वरुण धवन ने अपनी भतीजी नियारा की तस्वीर शेयर की है. रविवार को नितारा का जन्मदिन था.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फैमिली के साथ हमेशा समय बिताते हैं, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. वहीं हाल ही में वरुण धवन ने अपनी भतीजी नियारा की तस्वीर शेयर की है. रविवार को नितारा का जन्मदिन था. पूरे परिवार ने बहुत धूमधाम से नियारा का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. वरुण धवन ने अपनी भतीजी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि लिटिल वन. इस फोटो में नियारा अपने चाचा वरुण धवन की गोद में नजर आ रही हैं.
नियारा इस फोटो में व्हाइट टॉप और गोल्डन स्कर्ट पहनी हुई हैं नियारा बेहद क्यूट लग रही है. वरुण भी फुल स्लीव टी-शर्ट और ब्लू कलर के लोअर में दिख रहे हैं. वरुण के फैन्स नियारा को जन्मदिन के बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, फैन्स भी नियारा फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. नियारा वरुण के भाई रोहित धवन की बेटी हैं, जो फिल्म डायरेक्टर हैं.
माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन ने पूरा किया ग्रेजुएशन, मां ने शेयर किया मोमेंट
वहीं वरुण धवन के फिल्मी करियर की बात करें तो वह जल्द थ्रिलर से भरपुर फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जल्द ही फिल्म रिलीज होगी. कोरोना वायरल के कारण हुए लॉकडाउन के वजह से फिल्म के काम पर रोक लगा दी गई है.
अन्य खबरें
'बचा लो जी' गाने गाने पर शुभी शर्मा ने डैशिंग वीडियो की शेयर, फैंस हो रहे कायल
माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन ने पूरा किया ग्रेजुएशन, मां ने शेयर किया मोमेंट
फिर चला पवन सिंह का जादू, 24 घण्टे में गाना ओढ़नी के कोर को मिले 2 मिलियन व्यूज
जिस मैगजीन ने किया था सोनू सूद को रिजेक्ट,आज उसी मैगजीन के कवर पेज पर छाए एक्टर