दिशा पटानी ने शेयर की वरुण धवन संग फोटो, क्या आने वाली है दोनों की फिल्म?
_1612166988241_1612166992817.jpg)
वरुण धवन ने दिशा पटानी के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो के सामने आने के बाद ही चर्चा चल पड़ी की कौन सी फिल्म में दोनों साथ नजर आने वाले हैं।। फैंस ने एक्टर से कमेंट्स के जरिए पूछना शुरू कर दिया कि कौन सी फिल्म आ रही है। तो वहीं कुछ फैंस ने नताशा के बारे में भी पूछा कि भाभी कहां हैं। दरअसल दिशा और वरुण धवन दोनों ने ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों साथ में फ्रेम शेयर करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर खुद वरुण धवन और एक्ट्रेस दिशा पटानी एक दूसरे के साथ वाली शेयर की है। इस फोटो में दोनों मैचिंग ड्रेस में भी दिख रहे हैं साथ ही हाथ में पहनी वॉच को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। बता दें दोनों की फिलहाल साथ में कोई फिल्म नहीं आ रही बल्कि दोनों एक घड़ी की ऐड में नजर आए हैं। दोनों इस ब्रैंड के लिए पहले भी फोटोशूट करवा चुके हैं। इससे पहले दोनों ने कैलिफ्रॉर्निया में शूट करवाया था।
अभी तक दोनों ने साथ में ऑन स्क्रीन काम नहीं किया है। लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो वरुण धवन कुली नंबर 1 में सारा अली खान के साथ नजर आए थे। वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्म भेड़िया है। शादी के बाद अब वरुण इस फिल्म की शूटिंग में जुटेंगे। वहीं दिशा पटानी की बात हो तो वह सलमान खान के साथ राधे में नजर आने वाली हैं।राधे की रिलीज डेट का ऐलान भी हो चुका है। सलमान खान और दिशा की राधे सिनेमाघरों में ईद पर रिलीज होगी।
अन्य खबरें
कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म
अनुष्का शर्मा ने फैमली फोटो शेयर करते हुए, किया अपनी नन्ही परी के नाम का खुलासा
अक्षरा सिंह को मिला आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020
खेसारी लाल और काजल राघवानी की रोमांटिक कॉमेडी देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी, देखें