एक्टर वरुण धवन बनें पापा, घर आया नन्हा मेहमान, फैंस से पूछा- नाम क्या रखूं
- एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए. अब शादी के चार महीने बाद ही वरुण पिता बने हैं. उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है. नन्हे मेहमान के साथ वीडियो शेयर कर वरुण ने फैंस से उसका नाम सजेक्ट करने को कहा है.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने इस साल जनवरी में शादी रचाई. दोनों की शादी खूब चर्चा में रही. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की फोटो वीडियो भी खूब वायरल हुई. गृहस्थ जीवन शुरू करने के चार महीने बाद ही वरुण फादरहुड पीरियड का मजा ले रहे हैं. जी हां शादी के चार पांच महीने बाद ही उनके घर एक प्यारा सा नन्हा मेहमान आया है, जिसके साथ खेलते हुए वरुण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की है.
इससे पहले की आप कुछ और समझे आपको बता दें कि वरुण के घर आया ये नन्हा मेहमान उनका प्यारा सा डॉगी है. वरुण ने इस छोटे से डॉगी के साथ खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में वह पप्पी को खूब प्यार करते और उसके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने पोस्ट में लिखा है- ''फादरहुड, मैं अभी तक अपने लड़के का नाम नहीं रख पाया हूं. प्लीज मेरी मदद करें.
वरुण के इस पोस्ट के बाद उन्हें सोशस मीडिया पर उन्हें पापा बनने की खूब बधाईंया मिल रही है और साथ ही फैंस ढेरों नाम सजेस्ट कर रहे हैं. अब जल्द ही वरुण अपने पप्पी के नाम का भी ऐलान करेंगे. काम के मोर्चे पर बात करें तो आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में वह भेड़िया’ और ‘जुग जुग जियो’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.
ऐश्वर्या राय के इस गाने पर झूम कर नाचीं सपना चौधरी, देखें देसी डांस वीडियो
अन्य खबरें
विद्या बालन के गाने 'मैं शेरनी' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, आए 2 मिलियन व्यूज
निया शर्मा ने बैकलेस आउटफिट में ढाया कहर, देखें स्टनिंग लुक
No Makeup में दिखा देवोलीना भट्टाचार्जी का खूबसूरत लुक, सादगी पर फिदा हुए फैंस
उदास चेहरे से डिंपल सिंह ने शेयर की खूबसूरत फोटो, साथ लिखी ये बड़ी बात