कोरोना के बीच मालदीव घूमने निकले वरुण धवन, शेयर की खूबसूरत फोटो
- बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ऑनलाक-5 में घूमने निकल चुके है, बॉलीवुड स्टार अब अपने काम पर धीरे-धीरे लौटने लगे हैं. कुछ ने शूटिंग शुरू कर दी तो कुछ ने घूमना.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ऑनलाक-5 में घूमने निकल चुके है, बॉलीवुड स्टार अब अपने काम पर धीरे-धीरे लौटने लगे हैं. कुछ ने शूटिंग शुरू कर दी तो कुछ ने घूमना. लॉकडाउन के कारण घरों में बंद स्टार अब निकलना शुरू कर चुके हैं. जिन्हें घूमने फिरने का काफी शौक है वह अपनाशौक पुरा करने निकल चुके हैं. तमाम बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने पसंदीदा लोकेशन्स पर घूमने के लिए रवाना हो चुके हैं, और इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी मालदीव में चिल कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर वरुण धवन ने फोटो शेयर की जिसमें वह पुल में पोज देते नजर आ रहे हैं. सन ग्लासेस लगाए वरुण हैंडसम लग रहे हैं. इस फोटो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे है. उनके आसपास समंदर का काफी खुबसूरत नज़ारा दिख रहा है, जो फैन्स को और भी ज्यादा पसंद आ रहा है.फैन्स ढ़ेर सारी लाइक्स और कमेंट्स भेज रहे हैं. इस पिक्चर को अब तक 7 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
कोरोना को मात देकर तमन्ना भाटिया बना रही हैं सेहत, शेयर किया वीडियो
हाल ही में तापसी पन्नू , मौनी रॉय और मंदिरा बेदी मालदीव में छुट्टियां मनाने गई थीं, जिसके बाद अब वरुण धवन निकल चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म कुली नं 1 में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी. फिल्म को लेकर काफी बज है.
अन्य खबरें
जान का गाना सुन इंप्रेस हुईं निक्की तंबोली, सबके सामने कर डाला ये काम
लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला चुराते थे पैसे
शादी से पहले शाहिद कपूर ने मीरा से पूछा था ये सवाल, पत्नी ने ये दिया था जवाब
कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बड़ी बात