वरुण धवन ने क्यूट फोटो शेयर कर बताया अपने पप्पी का नाम, कुछ समय बाद पोस्ट किया डिलीट

वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलीवुड के एडोरेबल कपल में से एक हैं. हाल ही में वरुण ने एक नया पप्पी लिया है जिसका एक बहुत ही क्यूट वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो को साझा करते हुए अपने कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा, ''फादरहुड, मैं अभी तक अपने लड़के को नाम नहीं दे पाया हूं. कृपया मेरी सहायता करें''. सोशल मीडिया पर वरुण धवन का अपने पप्पी के साथ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि अब वरुण ने अपने क्यूट पप का नाम सोच लिया है. इसकी अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पप्पी के साथ अपनी और वाइफ नताशा की क्यूट फोटो शेयर कीं. वरुण ने अपने पप्पी का नाम जोई रखा है.

वरुण ने अपनी और पप्पी की जो फोटोज़ शेयर की हैं वो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगी. पोस्ट में वरुण के साथ नताशा दलाल भी नजर आ रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- ‘’जोई पप्पी पावर''. जोई के साथ कपल ने कुछ सेल्फी क्लिक कीं. इसके अलावा वरुण धवन ने जोई की सोते हुए एक तस्वीर भी शेयर की.

एक तरफ जहां वरुण के फैंस अभी इन तस्वीरों से खुश ही हुए थे कि कुछ ही टाइम बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. इसके बाद वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला ने तब तक वरुण की ये सारी तस्वीरे सेव कर ली थीं, जिसे वरुण ने बाद में डिलीट कर दिया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण बहुत जल्द कृति सेनन के साथ फिल्म भेड़िया में नजर आएंगे. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा अरुणाचल प्रदेश के जीरो में शूट किया गया है. फिल्म की बची हुई शूटिंग वरुण और कृति इस महीने के अंत में कर सकते हैं.

अन्य खबरें
खुशी कपूर ने बिकिनी PHOTOS से लगाई आग, दिखीं जाह्नवी कपूर से भी ज्यादा बोल्ड
राकेश मिश्रा के गाने 'ए राजा तनी जाई ना बहरिया 3' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
केंडल जेनर का लुक फैन्स को बना रहा दीवाना, लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
डिंपल सिंह का गाना 'जब तू मेरा न हुआ' कल सुबह होगा रिलीज, टीजर हुआ जारी