वरुण धवन ने JOEY के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, फैंस बोले- Happy Father's day
- एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने बताया था कि वह फादरहुड पीरियड को खूब इंजॉय कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने बेटे JOEY के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें फादर्स डे बधाई दे रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी की है. शादी के कुछ महीने बाद से वरुण के पिता बनने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. दरअसल वरुण ने सोशल मीडिया पर अपने नए पप्पी (डॉगी) की एक वीडियो शेयर की थी. इस पप्पी को उन्होंने अपना बेटा कहा. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से उनके बेटे के नाम के लिए अच्छा सा नाम भी पूछा था. हाल ही में वरुण ने अपने पप्पी के नाम भी सोशल मीडिया पर बताया. वरुण ने कहा कि उन्होंने अपने पप्पी का नाम जॉय रखा है.
अब वरुण ने आज फादर्स डे के मौके पर JOEY के साथ के खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही वरुण ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'मेरा सुंदर बेटा JOEY '. इसके बाद उन्हें फादर्स डे की खूब बधाईंया मिल रही हैं. फैंस तो उनके पोस्ट पर कमेंट कर ही रहे हैं इसके साथ ही कृति सेनन, मोहन शक्ति, टाइगर श्रॉफ, नीति मोहन जैसे कई सेलेब्स भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
इससे पहले वरुण ने पप्पी के साथ एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो के साथ उन्होंने ने लिखा था. ''फादरहुड, मैं अभी तक अपने लड़के का नाम नहीं रख पाया हूं. प्लीज मेरी मदद करें. इसके बाद उन्होंने नताशा और पप्पी संग फोटो शेयर कर JOEYके नाम का ऐलान किया. वहीं वरुण के काम के मोर्चे पर बात करें तो आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में वह भेड़िया’ और ‘जुग जुग जियो’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.
International Yoga Day: माधुरी दीक्षित ने किया अधोमुख श्वानासन,बताएं इसके फायदे
अन्य खबरें
एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपने पिता के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
काजल राघवानी की दिलकश निगाहों के हो जाएंगे दीवाने, खूबसूरत फोटो की शेयर
फादर्स डे के मौके पर मोनालिसा ने पिता के संग शेयर की खूबसूरत फोटो
अनारा गुप्ता की क्यूट स्माइल देख आपका भी बना जाएगा दिन, देखें लेटेस्ट फोटो