कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मिशन ऑक्सीजन इंडिया के समर्थन में आगे आएं वरुण धवन

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 9:10 PM IST
  • कोरोना महामारी की वह से देश दूसरी लहर से लड़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी मदद के लिए सामने आएं है.
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मिशन ऑक्सीजन इंडिया के समर्थन में आगे आएं वरुण धवन

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. रोजाना कोरोना संक्रमित की संख्य बढ़ती जा रही है. ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन मिशन ऑक्सीजन इंडिया के साथ मिलकर अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान करने के लिए मदद करेंगे.

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है. वीडियो के माध्यम से बताया है कि भारत में पहला शिपमेंट पहुंच चुका है. वरुण धवन से पहले सचिन भी मिशन ऑक्सीजन इंडिया को 1 करोड़ रुपए दान किए है. भारत सरकार मिशन ऑक्सीजन इंडिया चलाकर लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है.

वरुण धवन के करियर की बात करें तो वरुण धवन कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वरुण धवन जल्द ही जुग जुग लियो, भेड़िया फिल्म नजर आएंगे. इससे पहले वरुण धवन सारा अली खान के साथ फिल्म कूली नंबर 1 में नजर आएं थे. फिल्म को कोरोना वायरस की वजह से ओटीटी पर रिलीज किया गया था. फिल्म को ऑन लाइन खास पसंद नहीं किया गया है.

अन्य खबरें