शादी के बाद अकेली नजर आईं वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल, फोटो वायरल
- शादी के बाद नताशा दलाल अकेली पहली बार किसी पब्लिक प्लेस में नजर आई हैं. उन्हें ब्लैक ड्रेस में कार से निकलते हुए देखा गया
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पत्नी और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के बाद पहली मुंबई में अकेले नजर आईं. वरुण धवन उनके साथ नहीं थे. नई नवेली दुल्हन नताशा दलाल ब्लैक ड्रेस में दिखी उन्होंने ब्लैक स्वेटर के साथ ब्लैक पैंट पर चमकदार सैंडल पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर अब उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. नताश काफी सुंदर लग रही थीं.
शादी के बाद नताशा दलाल अकेली पहली बार किसी पब्लिक प्लेस में नजर आई हैं. उन्हें ब्लैक ड्रेस में कार से निकलते हुए देखा गया था. बता दें, 24 जनवरी को वरुण से उनकी शादी हुई थी. दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है. वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं.
राखी सावंत के साथ हुआ धोखा, पति पहले से निकला शादीशुदा और एक बच्चे का पिता
वे एक-दूसरे को 6वीं क्लास से जानते हैं. नताशा ने कभी किसी इंटरव्यू में बताया था कि वे एक-दूसरे से कैसे मिले थे, फिर दोस्ती से डेटिंग की ओर बढ़े. नताशा ने बताया था कि वह और वरुण स्कूल में साथ पढ़ते थे. 20 साल के होने तक वे सिर्फ दोस्त थे. दूर जाने से पहले वे एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.
अन्य खबरें
राखी सावंत के साथ हुआ धोखा, पति पहले से निकला शादीशुदा और एक बच्चे का पिता
रिलीज होते ही वायरल हुआ नीलकमल सिंह का गाना 'तकदीर के मारल' देखें वीडियो