हिंदुजा अस्पताल में सायरा बानो भर्ती, सांस लेने में दिक्कत के बाद ICU वार्ड में किया गया शिफ्ट

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 1st Sep 2021, 2:56 PM IST
  • अभिनेत्री सायरा बानो को तीन दिन से ब्लडप्रेशर की शिकायत थी. तीन दिन पहले उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें आज आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
ICU में सायरा बानो. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो साहब के जाने के बाद अकेली पड़ गई हैं. हर पल दिलीप कुमार की परछाई की तरह उनके साथ रहने वाली सायरा बानो साहब को दिन रात याद करती रहती हैं. इसका असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है. तीन पहले उन्हें बल्ड प्रेशर बढ़ने की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब ताजा खबर के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ICU वार्ड में शिफ्ट किया है. उधर फैंस लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो को तीन दिन पहले ब्लड प्रेशर बढ़ने से संबंधित समस्याओं की शिकायत के बाद मुंबई के खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

63 साल की डांसिंग दादी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन, मूव्स के आगे फीका पड़ा जाता है माधुरी-दीपिका का डांस, देखें वीडियो

करीबी सूत्रों का कहना है कि सायरा बानो हमेशा ही दिलीप को याद करती हैं, उनका मन अब भी ये मानने को तैयार नहीं है कि साहब उनके साथ नहीं. यही कारण है कि चिंता को लेकर लगातार उनके बीपी और शुगर लेवल में समस्या हो रही है. उनका बीपी सामान्य नहीं है और ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो जा रही है. फिलहाल सायरा बानो आईसीयू में है और सभी दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर घर वापस आए.

दिलीप कुमार के जाने के बाद सायरो बानो अक्सर उन्हें याद कर भावुक हो जाती हैं. बीते 7 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद 98 साल में दिलीप कुमार का निधन हो गया था. निधन के बाद राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी गई थी.

पायल रोहतगी ने महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज

अन्य खबरें