अभिनेत्री वैजयन्ती माला ने किया दिलीप कुमार को याद, कही ये बात

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 12:15 PM IST
वैजयन्ती माला और दिलीप कुमार ने देवदास, मधुमती, गंगा जमुना, नया दौर समेत 8 फिल्मों में साथ में काम किया है।
अभिनेत्री वैजयन्ती माला ने किया दिलीप कुमार को याद, कही ये बात

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार ने 7 जुलाई को अंतिम सांसे ली। मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में वह भर्ती थी। देवदास फिल्म में दिलीप कुमार की को-स्टार रहीं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री वैजयन्ती माला ने अभिनेता को याद करते हुए उनके साथ की यादें ताजा की। बताया कि युसूफ खान और सायरा एक परिवार की तरह है उनके लिए। बता दें करीब 8 फिल्मों में वैजयन्ती माला और दिलीप कुमार ने साथ में काम किया है।

अभिनेत्री वैजयन्ती माला ने कहा " दिलीप साहब का जाना बेहद दर्दनीय है। हमारे पास शब्द ही नहीं है। उनके जाने से गहरा झटका लगा है। मैंने दिलीप साहब के साथ कई फिल्मों में साथ में काम किया है और वह बेहद शानदार अभिनेता के साथ साथ शख्स भी थे। मैंने जब फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था तो जब भी मुंबई जाती थीं तो दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो हमेशा मेरे लिए गाड़ी भेजती थीं और घर पर आने के लिए कहती थीं।

वैजयन्ती माला और दिलीप कुमार ने देवदास, मधुमती, गंगा जमुना, नया दौर समेत 8 फिल्मों में साथ में काम किया है।वैजयन्ती माला भी अपने समय की दिग्गज अभिनेत्री रही हैं। बता दें दिलीप कुमार का 7 जुलाई सुबह 7.30 बजे बीमारी के चलते निधन हुआ। उनके अंतिम संस्कार में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अनुपम खेर, विद्या बालन समेत तमाम स्टार्स पहुंचे थे।

अन्य खबरें