कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लता मंगेशकर की हालत बिगड़ी, इलाज के लिए ICU में एडमिट

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 12:59 PM IST
  • मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं. इलाज के लिए उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया है. उनकी भतीजी रचना ने इस बात की पुष्टि की है. भतीजी ने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं.
लता मंगेशकर ICU में एडमिट

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. हाल ही में कई जाने माने कलाकार कोरोना की चपेट में आए. अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. 92 वर्षीय लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के अस्पतला में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वह आईसीयू में हैं.

बताया जा रहा है कि लता मंगेशकर को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. लता मंगेशकर के अस्पताल में एडमिट होने की खबर के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

बाहुबली फेम Kattappa को कोरोना, तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में एडमिट सत्यराज

फिलहाल राहत की बात यह है कि लता मंगेशकर में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं. लेकिन उनके उम्र को देखते हुए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले 2019 में भी उन्हें सांस लेने में समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

28 सितंबर 1929 को जन्मी लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से देश विदेश में पहचान बनाई. संगीत की दुनिया में उनका अहम योगदान है. लता मंगेशकर को भारत रत्न, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समेत कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के नवाजा जा चुका है. लता का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है.

कोरोना वायरल के मामले देशभर में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र और मुंबई में स्थिति चिंताजनक है. सोमवार को यहां कोरोना के 33,470 नए मामले सामने आए, जिसमें 13,648 सिर्फ मुंबई के हैं. वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

Casting Couch: फिल्मों में काम के बदले शारीरिक संबंध बनाना चाहता था डायरेक्टर, अरेस्ट

अन्य खबरें