कैटरीना-विक्की इस आलीशान घर पर शुरू करेंगे मैरिड लाइफ, सी फेसिंग व्यू देख कहेंगे- WOW

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 11th Dec 2021, 11:48 AM IST
  •  9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हुई. शादी के बाद अब कपल अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे. मुंबई पहुंचने के बाद विक्की कैटरीना अपने नए घर में शिफ्ट होंगे. देखिए उनके नए आलीशन अपार्टमेंट की सी-फेसिंग झलक.
कैटरीना विक्की का नया सी फेसिंग अपार्टमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे लिए. कैटविक की शाही शादी खूब चर्चा में रही. अब शादी के बाद दोनों अपने नए घर में शिफ्ट होंगे और अपने गृहस्थ जीवन की शुरुआत करेंगे. कैटरीना विक्की शादी के बाद जुहू के आलीशान अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे, जिसका सी फेसिंग व्यू बेहद अमेजिंग है. इस अपार्टमेंट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहले से ही रह रहे हैं.

रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना और विक्की शादी के बाद सीधे मुंबई पहुंचे हैं और आज यानी 11 दिसंबर को वह अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. कैटरीना विक्की की शादी की तरह ही उनका नए घर भी चर्चा में है. जुहू स्थित कैटरीना विक्की का ये आलीशान अपार्टमेंट सी-फेसिंग है. सोशल मीडिया पर कैटरीना विक्की के अपार्टमेंट और इसके सामने सी-फेसिंग की नजारा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

माता-पिता बनने वाले हैं भारती-हर्ष, कॉमेडियन ने मजेदार अंदाज में दी Good News

सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में एक अपार्टमेंट नजर आ रहा है, जिसे कैटरीना और विक्की का नया अपार्टमेंट बताया जा रहा है. इसके सामने समंदर का खूबसूरत व्यू देखा जा सकता है. अपार्टमेंट में नीले ग्लास लगा हुआ है और कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

आपको बता दें कि कैटरीना विक्की का ये इस नए अपार्टमेंट 5 हजार स्कॉयर फीट का है. अपार्टमेंट के टैरिस पर स्विमिंग पूल भी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना विक्की ने ये अपार्टमेंट 5 साल के लिए लिया है. इसके लिए उन्होंने 1.75 करोड़ रुपये सिक्योरिटी मनी जमा किए हैं. अपार्टमेंट का किराया हर महीने लगभग 8 लाख रुपया है.

वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रोड्यूर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, FIR रद्द

 

अन्य खबरें