नए घर में आज शिफ्ट होंगे विक्की-कैटरीना ! पूजा कराने पहुंचे पंडित जी
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों हनीमून से वापस मुंबई आ चुके हैं और आज उनके नए घर की पूजा होगी. कैटरीना और विक्की के घर पर जाते हुए पंडित जी को देखा गया है, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. जुहू में कैटरीना विक्की ने सी-फेसिंग वाला आलीशान अपार्टमेंट लिया है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे लिए. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए निकल गए. हाल ही में कैटविक मुंबई लौटे हैं. अब जल्द ही दोनं अपने नए घर में शिफ्ट होंगे और गृहस्थ जीवन की शुरुआत करेंगे. कैटरीना विक्की ने जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट लिया है. इसी अपार्टमेंट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी रहते हैं. कैटरीना विक्की के इस नए घर में सी फेसिंग व्यू बेहद अमेजिंग है.
खबरों की माने तो आज कैटरीना विक्की के नए घर की पूजा होगी. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पंडित जी को कैटरीना विक्की के अपार्टमेंट जाते हुए स्पॉट किया गया है. इस वीडियो को फेमस सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरय भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इतना ही शनिवार रात कैटरीना और विक्की भी घर में आए थे. वहीं सुबह फिर से कपल पूजा के लिए अपार्टमेंट पहुंचे हैं.
शादी के बाद कैटरीना कैफ की पहली रसोई, पंजाबन बहू ने ससुराल में बनाया ये मीठा पकवान
वैसे अब कैटरीना और विक्की शादी के बाद खुद ही सभी जानकारी फैंस के साथ शेयर करने लगे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कैटरीना विक्की भी सोशल मीडिया पर पूजा की फोटो वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. हाल ही में कैटरीना ने अपनी पहली रसोई की फोटो शेयर की थी. कैटरीना ने चूल्हा पूजा यानी चौका चढ़ाना में पहली बार सूजी का हलवा बनाया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना विक्की ने 5 साल के लिए इस अपार्टमेंट को लिया है. इसके लिए उन्होंने 1.75 करोड़ रुपये सिक्योरिटी मनी जमा की है. अपार्टमेंट का किराया हर महीने लगभग 8 लाख रुपया है. ये अपार्टमेंट 5 हजार स्कॉयर फीट का है. अपार्टमेंट के टैरिस पर स्विमिंग पूल भी है. कैटरीना विक्की के अपार्टमेंट से समंदर का खूबसूरत व्यू दिखाई देता है.
शादी के बाद अंकिता का पहला बर्थडे, Mrs Jain संग रोमांटिक मूड में नजर आए विक्की
अन्य खबरें
शादी के बाद अंकिता का पहला बर्थडे, Mrs Jain संग रोमांटिक मूड में नजर आए विक्की
Viral Video: धारीदार सांप की खूबसूरती देख फिदा हुए लोग, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
खेसारीलाल यादव-शिप्रा गोयल का मचअवेटेड गाना 'Romantic Raja' रिलीज, देखें Video
विवादों पर पावर स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बोलूंगा तो हो जाएगी दिक्कत'