विक्की-कैटरीना ने कंगना के घर भेजे गिफ्ट्स, देसी घी के लड्डू पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद कपल ने बॉलीवुड फ्रेंड्स के घर गिफ्ट्स भेजे. कंगना रनौत को जब गिफ्ट मिला तो वह खुश हो गईं. खासकर देसी घी के लड्डू एक्ट्रेस को खूब पसंद आए. उन्होंने शादी की बधाई देते हुए लड्डू पर रिएक्शन दिया है.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सावई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को शादी रचाई. न्यूली मैरिज कपल अब शादी के बाद जिम्मेदारी और रिश्तेदारी निभाने में लग गए हैं. शादी के बाद कपल ने बॉलीवुड फ्रेंड्स के घर गिफ्ट्स भिजवाएं. इसमें कगंना रनौत का भी नाम शामिल है. कंगना रनौत को गिफ्ट्स मिलते ही वह खुश हो गई और इसकी फोटो शेयर कर उन्होंने कपल को शादी की बधाई दी. साथ ही कंगना ने विक्की कैटरीना ने भिजवाए सभी गिफ्ट्स के साथ देसी घी के लड्डू की भी जमकर तारीफ की.
कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर कैटरीना विक्की के शादी के रिटर्न गिफ्ट्स की फोटो शेयर की है. इसमें ढ़ेर सारे तोहफे, फूल और मिठाई नजर आ रहे हैं. तोहफे के फोटो को शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं- बहुत टेस्टी देसी घी के लड्डू विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से, बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद.
हौले हौले खुल रहा कैटरीना-विक्की की शादी का पिटारा, अब सामने आई हल्दी की PHOTOS
याद दिला दें कि कैटरीना विक्की की शादी से पहले भी कंगना ने पोस्ट किया था, जो खूब चर्चा में रहा. हालांकि अपने पोस्ट में कंगना ने विक्की और कैटरीना का नाम मेंशन नहीं किया था.लेकिन पोस्ट कपल की ओर ही इशारा करता है. इस पोस्ट में कंगना ने कैटरीना और विक्की के एज गैप की बात कही थी. हालांकि उन्होंने कैटरीना की खूब तारीफ की थी.

कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बड़े होते हुए हमने ऐसी कई कहानियां सुनी हैं जहां अमीर पुरुषों ने अपने से छोटी उम्र की लड़की से शादी की. यहां तक कि एक लड़की का अपने पति से ज्यादा सफल होना भी स्वीकार नहीं किया जाता था. छोटी उम्र के पुरुष से शादी करने की बात तो दूर की है. एक उम्र के बाद शादी हो पाना भी मुश्किल हो जाता था. ऐसे महिला और पुरुष तारीफ के काबिल हैं जो जेंडर स्टीरियोटाइप (रुढ़िवादिता) और पुरानी सोच को बदलकर आगे बढ़ रहे हैं.’
फिल्ममेकर अली अकबर का ऐलान इस्लाम छोड़ बनेंगे हिंदू, बोले-मैं आज से मुसलमान नहीं
अन्य खबरें
फिल्ममेकर अली अकबर का ऐलान इस्लाम छोड़ बनेंगे हिंदू, बोले-मैं आज से मुसलमान नहीं
हौले हौले खुल रहा कैटरीना-विक्की की शादी का पिटारा, अब सामने आई हल्दी की PHOTOS