विक्की की दुल्हनिया ने फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र, ससुराल की दिखाई झलक, देखें PICS

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 4th Jan 2022, 3:31 PM IST
  • कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें विक्की की दुल्हनिया अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं. साथ ही इन फोटोज में विक्की-कैटरीना का प्यारा आशियाना भी देखा जा सकता है.
कैटरीना कैफ मंगलसूत्र

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी खूब चर्चा में रही. दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए. शादी के बाद से कपल आए दिन खबरों में बने रहते हैं. कैटरीना और विक्की ने भले ही अपनी शादी को सीक्रेट रखा हो. लेकिन आफ्टर वेंडिग कपल सोशल मीडिया पर खूब फोटो वीडियो शेयर करते हैं. अब कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट कर रही है. विंटर फोटोज में कैटरीना स्वेटर पहने हुए नजर आ रही है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

फोटो देख साफ पता चलता है कि कैटरीना शादी के बाद अपने नए घर में खूब इंजॉय कर रही है और विक्की संग हैप्पी मैरिज लाइफ का पूरा मजा ले रही हैं. बता दें कि विक्की फिलहाल इंदौर में फिल्म की शूटिंग के लिए हैं. कैटरीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह डेनिम पैंट के साथ जिप अप जंपर पहने हुए नजर आ रही है. एक फोटो में उन्होंने मंगलसूत्र फ्लॉन्ट किया. फोटो को उन्होंने होम और ग्रीन हार्ट इमोजी के साथ पोस्ट किया है.

मुस्लिम महिलाओं की नीलामी Bulli Bai एप पर स्वरा-जावेद समेत भड़के ये सेलेब्स, PM पर साधा निशाना

बता दें कि विक्की ने कैटरीना को शादी के टाइम जो मंगलसूत्र पहनाई वह डिजाइनर सब्यसांची के बंगाल टाइगर कलेक्शन का है. इसमें काले और गोल्डन मोतियां है जिसमें आखिरी में दो डायमंड जड़े हैं.

कैटरीना और विक्की फिलहाल मुंबई में अपने नए घर में रह रहे हैं. विक्की इंदौर में सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कैटरीना हाल ही में विक्की को एयरपोर्ट ड्रॉप करने पहुंची थी. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी.

प्रेग्नेंसी कंफर्म के बाद पहली बार दिखीं काजल अग्रवाल, बेबी बंप के साथ दिया पोज

 

अन्य खबरें