रॉ पिंक सिल्क साड़ी में विद्या बालन ने सेलिब्रेट किया हैंडलूम डे
- नेशनल हैंडलूम डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपना खूबसूरत लुक शेयर किया है. विद्या बालन ने नेशनल हैंडलूम डे पर पिंक रॉ सिल्क साड़ी पहनी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने नेशनल हैंडलूम डे पर अपनी फोटो शेयर कर हैंडलूम डे सेलिब्रेट किया हैं. नेशनल हैंडलूम डे हर साल 7 अगस्त को हथकरघा बुनकरो की याद मे बनाया जाता है. नेशनल हैंडलूम डे पर एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. विद्या बालन रॉ पिंक सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने भारतीय बुनकर की तारीफ की हैं.
विद्या बालन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सिल्क की साड़ी की हथकरघों की कला से खिलती है. हैंडलूम भारतीय सिल्क कलात्मकता और आकर्षण बेजोड़ है. आइए हम सब हैंडलूम सिल्क कपड़े को गर्व से एक साथ पहनें और अपने बुनकरों की शानदार कला को आज और हर दिन सेलीब्रेट करें. यह उनके बेहतरीन कला के प्रति समर्पण के लिए एक बेहतरीन श्रद्धांजलि होगी.
विद्या बालन के लुक की बात करें तो विद्या बालन पिंक रॉ सिल्क साड़ी में में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. विद्या बालन की ये खूबसूरत साड़ी House Of Urrmi से ली गई हैं. विद्या बालन ने पिंक साड़ी के साथ रेड लिपस्टिक लगाई हुई है. सिंपल बन हेयर स्टाइल में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. विद्या बालन के फैंस उनके इस स्टनिंग लुक के काफी पसंद कर रहे हैं.
हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की याचिका को किया खारिज, गिरफ्तारी को बताया था गैरकानून
अन्य खबरें
हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की याचिका को किया खारिज, गिरफ्तारी को बताया था गैरकानून
'अमिताभ बच्चन के बंगले व 3 रेलवे स्टेशन पर रखे गए बम', मुंबई पुलिस को फर्जी कॉल