नंदिता महतानी संग सगाई की खबर पर विद्युत जामवाल ने लगाई मुहर, कमांडो स्टाइल में किया था प्रपोज

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 1:28 PM IST
  • विद्युद जामवाल और नंदिता महतानी ने सगाई कर ली है. हाल ही में विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है.
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी

कमांडो फेम विद्युत जामवाल ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के संग सगाई की कंफर्म किया है. पिछले कुछ दिनों से विद्युत जामवाल की सगाई की खबरें चर्चा में बनी हुई थी, उस दौरान विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की ताजमहल के सामने पोज देते हुए नजर आए थे. अब एक्टर ने सगाई की खबर पर मुहर लगा दी है.  हाल ही में नंदिता के संग विद्युत जामवाल ने तस्वीर पोस्ट की है और अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है. तस्वीरों को शेयर कर विद्युत जामवाल ने बताया है कि 1 सितंबर को उन्होंने सगाई की थी. 

विद्युत ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक में वो और नंदिता रैपलिंग करते हुए कैमरे की तरफ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में नंदिता और विद्युत जामवाल ताजमहल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को बैक से ली गई है. वीद्युत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- कमांडो वे में इसे किया और अंगूठी की इमोजी भी बनाई है. अपने इंस्टाग्राम पर नंदिता महतानी ने भी फोटो शेयर की है.कमेंट में सोफी चौधरी ने लिखा है- ढेर सारा प्यार तुम दोनों को.

लाल सिंह चड्ढा के सेट से वीडियो वायरल, हॉस्पिटल गाउन में करीना कपूर और बढ़ी दाढ़ी में दिखे आमिर खान

 तो वहीं तनीषा मुखर्जी ने भी लिखा- बधाई नंदी. इनके अलावा डब्बू रतनानी, रिद्धिमा कपूर, अनन्या पांडे और ईशा गुप्ता समेत कई सेलेब्स ने बधाई दी है. सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं नंदिता महतानी. विराट कोहली की वो स्टाइलिस्ट भी हैं. इससे पहले करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर से नंदिता की शादी हुई थी. हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई, और तलाक लेकर दोनों अलग हो गए थे.

 

अन्य खबरें