Video: पानी में गिरे हाथी के बच्चे की वन विभाग की टीम ने कुछ इस तरह बचाई जान

Smart News Team, Last updated: Mon, 24th May 2021, 8:43 PM IST
भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां टि्वटर हैंडल से छोटे हाथी को जलाशय से वन अधिकारियों द्वारा निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 70 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.
जलाशय से हाथी को निकालते वन अधिकारी

जलाशय में गिरे एक हाथी के बच्चे को वन अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर हैंडल से डाला था जिसे अब तक 70 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

कस्वां के अनुसार एक हाथी का बच्चा जलाशय में गिर गया जहां से गांव में पानी की आपूर्ति किया जाता है. हाथी ने जलाशय से बाहर निकलने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वह जलाशय से नहीं निकल पाया. सूचना पर प्रादेशिक दल, वन्यप्राणी दल द्वितीय और पशु चिकित्सक दल समय पर पहुंच गया.

मोरनी बनीं सनी लियोनी, देखें वायरल वीडियो

वन अधिकारियों ने बचाव अभियान की योजना बनाई. इसके बाद प्रादेशिक टीम और वन्यजीव दस्ते ने लाठी और रस्सियों की मदद से हाथी को जलाशय से बाहर निकालने में सफलता हासिल की और सकुशल हाथी को बाहर निकाल लिया गया.हाथी की देखभाल के लिए पशु चिकित्सकों की एक टीम भी मौके पर मौजूद थी. परवीन कस्वां इसके लिए अपनी टीम के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया.

अन्य खबरें