विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इन दोस्तों संग मनाया अपना न्यू ईयर, फोटो वायरल

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 1:34 PM IST
  • बॉलीवुड जगत की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. विराट कोहली ने अपने इस खास डिनर की दो फोटो शेयर की और साथ में एक प्यारा सा मैसेज लिखकर अपने सभी फ्रेंड्स और फैन्स को नए साल की बधाई दी.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का न्यू ईयर

भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली अपने द्वारा किए गए किसी भी काम को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने फैन्स के साथ साझा की है. अपनी इन फोटो में विराट अपने खास दोस्तों के साथ नया साल मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. विराट कोहली के इस फोटो में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और विराट के साथी खिलाड़ी एवं उनके दोस्त हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ एक खास डिनर इंजॉय करते हुए उस फोटो में दिखाई दे रहे हैं. 

विराट कोहली और उनके साथी खिलाड़ी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ नए साल पर साथ में डिनर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने यह फोटो शेयर करने के साथ-साथ एक बहुत प्यार भरा मैसेज भी लिखा है. साथ ही विराट कोहली ने अपने सभी फ्रेंड्स को न्यू ईयर की बधाई भी दी है.विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने इस खास डिनर की फोटो शेयर की है साथ ही उन्होंने मैसेज में लिखा है. 

नए साल के मौके पर पूनम दुबे ने भोजपुरी फिल्म ‘कुदरत’ का फर्स्ट लुक किया शेयर

जो दोस्त टेस्ट में नेगेटिव होते हैं, वही साथ में पॉजिटिव समय बिताते हैं. विराट कोहली यह भी कहते हैं कि सुरक्षित माहौल में दोस्तों से मिल पाना इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. अंत में विराट कोहली ऐसी उम्मीद करते है कि यह साल सभी के लिए खुशियों भरा हो साथ ही सबको एक अच्छा स्वास्थ्य दे और सभी सुरक्षित रहें.

 

अन्य खबरें