ओटीटी पर विवेक ओबेरॉय की PM Modi बायोपिक इस दिन होगी रिलीज, ट्रेलर वीडियो जारी

Anuradha Raj, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 2:07 PM IST
  • विवेक ओबेरॉय स्टारर पीएम नरेंद्र मोदी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वैसे तो ये फिल्म पहले थिएटर्स पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जा रहा है.
पीएम मोदी बायोपिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक और विवेक आनंद ओबेरॉय स्टारर फिल्म डिजिटल रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मैं बहुत ही ज्यादा सम्मान करता हूं. मेरे लिए ये बहुत ही बड़ी सम्मान की बात है कि सिनेमा के माध्यम से पीएम मोदी की कहानी को दुनिया को दिखा पाया. विवेक ओबेरॉय ने कहा कि इस फिल्म के जरिए उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और प्रधानमंत्री के रूप में ऐतिहासिक जीत को दर्शाया गया है. एक्टर ने आगे कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि ओटीटी रिलीज के साथ ये प्रेरणादायक कहानी लोगों तक पहुंच पाएगी.

 पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इश फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार के द्वारा किया गया है. अहम भूमिका में इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में प्रधानमंत्री के वास्तविक जीवन की घटनाओं के पेचीदा उपक्रमों के साथ परिवर्तन का अनुसरण भी करवाती है. फिल्म के डिजिटल रिलीज के बारे में बात करते हुए निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि प्रधानमंधी के जीवन को क्रॉनिकल और जश्न मनाने वाली ये एक पहली फिल्म है. 

सलमान खान के बिग बॉस 15 का इस दिन से होगा प्रीमियर, जानें कब और कितने बजे से देख पाएंगे शो

ये बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है कि एमएक्स प्लेयर के माध्यन से इस फिल्म की कहानी को वो सब मिल रहा है, जिसके वो हकदार है. इतना ही नहीं इसके जरिए पीएम मोदी की कहानी देश के और घरों में पहुंच सकेगी. बता दें पीएम नरेंद्र मोदी एमएक्स प्लेयर पर 23 सितंबर को रिलीज होगी.

 

अन्य खबरें