अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वरीना हुसैन का छलका दर्द, कह डाली ये बात
- सलमान खान की फिल्म लवयात्रि से उनके जीजा आयुष शर्मा के संग बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने हाल ही में अफगानिस्तान में बने हुए हालात पर अपने दर्द को बयां किया है.

तालिबान ने जबसे अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, दुनियाभर में खूब चिंता का माहौल देखने को मिल रहा है. देश के आम नागरिक भी वहां से भागने के लिए मजबूर नजर आ रहे हैं. चारों तरफ अफगानी लोगों के लिए इंसाफ की मांग हो रही है. तो वहीं सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली वरीना हुसैन ने अफगानिस्तान की हालात को देख अपना दर्द बयां किया है. वरीना हुसैन का जन्म भी अफगानिस्तान में ही हुआ था.
वरीना का परिवार जब 20 साल पहले अफगानिस्तान के हालात बिगड़े थे तो उज्जबेकिस्तान चला गया था. 10 साल पहले वरीना इंडिया आईं और यहीं शिफ्ट हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में वरीना ने कहा है कि वो वहां के हालात को अच्छे से समझ सकती हैं. वैसे तो अब वरीना की फैमली अब अमेरिका में रहती हैं. लेकिन वरीना मुंबई में काम कर रही हैं.
अमिताभ बच्चन की आवाज में जारी हुआ ‘चेहरे’ का टाइटल ट्रैक,इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वरीना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी लाइफ भी उन्हीं लोगों की तरह है जो युद्धग्रस्त देश से पलायन करने पर मजबूर हैं. मेरा परिवार एक अच्छी जिंदगी के लिए एक देश से दूसरे देश में जगह ढूंढने लगा. उसके बाद हम लोग भारत पहुंच गए. भारत बेहद ही उदार और प्यार करने वाला देश है. हम लोगों का जिसने बहुत ही प्यप्यार से स्वागत किया. वरीना ने कहा जैसे लोग अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं वैसे ही मैंने बहुत कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.
वरीना आगे कहती हैं कि वो नहीं जानती थीं कि एक दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस बनेंगी. कई साल वरीना ने स्ट्रगल किया, उसके बाद सलमान खान ने उन्हें लॉन्च किया. वरीना ने आगे बताया कि वो भी अफगानिस्तान में रह चुकी हैं, अपनी फैमली के साथ पिकनिक एंजॉय करते थे. हर तरफ आजादी की खूशबू थी. हालांकि उस दौरान भी वहां तालिबान का प्रभाव था और कई नियम थे. उनमें से एक था लड़की घर से रात को बाहर अकेले नहीं जा सकती थी. वरीना ने कहा कई बार अपनी मां की दवा लेने भी अकेले रात में नहीं जा पाते थे.
62 की उम्र में नीना गुप्ता ने Coca Cola पर किया बेली डांस,यूजर कर रहें ऐसे कमेंट
अन्य खबरें
62 की उम्र में नीना गुप्ता ने Coca Cola पर किया बेली डांस,यूजर कर रहें ऐसे कमेंट
अमिताभ बच्चन की आवाज में जारी हुआ ‘चेहरे’ का टाइटल ट्रैक,इस दिन रिलीज होगी फिल्म
खेसारी लाल यादव की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
ओटीटी नहीं ऐसे रिलीज होगी कंगना रनौत की थलाइवी, जल्द हो सकती है डेट अनाउंस