Money Heist Season 5 का इंतजार खत्म, आज Netflix पर दस्तक देगी सीरीज, मिलेंगे कई जवाब

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 11:10 AM IST
  • बेवसीरीज मनी हाइस्ट के सीजन 5 को लेकर फैंस के बीच खासा उत्सुकता देखने को मिल रही है. अब आखिरकार उनका इंतजार आज ख्तम होने जा रहा है. नेटफ्लिक्स पर आज मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन की स्ट्रीमिंग की जाएगी.
मनी हाइस्ट सीजन 5. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

Money Heist ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दुनियाभर के लोगों के साथ ही भारत में भी मनी हाइस्ट को लेकर दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखा जाता है.इससे पहले सभी शो को खूब पसंद किया गया. बैंक से चोरी पर आधारित इस शो को लेकर लोगों के बीच खासा क्रेज देखने को मिलता है. शो के पांचवें सीजन को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित हैं. ‘मनी हाइस्ट’ का पांचवां सीजन इस वेब सीरिज का आखिरी सीजन हो सकता है, इसलिए भी इसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार रहे हैं.

 ‘मनी हाइस्ट’ आज 3 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दोपहर 12:30 बजे स्ट्रीम होने वाली है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मनी हाइस्ट को लेकर जानकारी दी है. लेकिन मनी हाइस्ट सीजन 5 ‘वॉल्यूम 2’ के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. क्योंकि 'वॉल्यूम 2 दिसंबर 3 को देखा जा सकेगा.

Netflix की इस वेब सीरीज को देखने के लिए जयपुर की कंपनी ने कर्मचारियों को दी छुट्टी

दरअसल' मनी हाइस्ट' सीजन 5 को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा, जिसमें पूरे 10 एपिसोड होंगे. पहला पार्ट यानी ‘वॉल्यूम 1’ आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. वहीं दूसरा पार्ट यानी ‘वॉल्यूम 2’ तीन महीने बाद 3 दिसंबर 2021, दोपहर 1:30 बजे में रिलीज किया जाएगा. इससे पहले इसके शो के सभी सीजन जबरदस्त हिट रहे.

मनी हाइस्ट स्पेनिश भाषा की वेब सीरीज है. सीजन 5 में एलिसिया और प्रोफेसर के बीच की लड़ाई का अंत कैसे होता है, ये जानने के लिए फैंस बेकरार हैं. आखिरी सीजन में दिखाया गया है कि प्रोफेसर की गैंग 100 घंटों से बैंक ऑफ स्पेन में बंद है. वह किसी तरह लिस्बन को बचाने में कामयाब रहे. अब दर्शक यह देखने को काफी उत्साहित हैं कि इस बार प्रोफेसर की टीम क्या-क्या करती है.  कुछ देर बाद दुनियाभर में इसके फाइनल सीजन की शुरुआत कर दी जाएगी. मनी हाइस्ट के पांचवे सीजन के पहले पार्ट में पांच एपिसोड देखे जा सकेंगे.

सिद्धार्थ शुक्ला के जिम ट्रेनर का दावा- हार्ट अटैक से नहीं हो सकती मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अन्य खबरें