TMC सांसद नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की अटकलें, तसलीमा नसरीन ने दी ये सलाह

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 9:33 PM IST
टीएमसी सांसद नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ रही अटकलें पति निखिल के बयान के बाद तेज हो गई हैं. ऐसे में जानिए लेखिका तसलीमा नसरीन ने दोनों को सलाह दी है.
नुसरत जहां की प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में पति निखिल का बयान

TMC सांसद और बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां की प्रेगनेंसी की खबरों पर पति निखिल जैन का बयान चर्चा में आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति निखिल जैन का कहना है कि वे इस बच्चे के पिता नहीं हैं और काफी समय से नुसरत के साथ भी नहीं रह रहे हैं. नुसरत की प्रेगनेंसी और इन दोनों के रिश्ते को लेकर लेखक तस्लीमा नसरीन ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपनी ओर से सलाह भी दी है. 

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा 'दोनों को छह महीने के लिए अलग कर दिया गया है लेकिन अभिनेत्री नुसरत को यश नाम के अभिनेता से प्यार है. लोग उसे ही बच्चे का पिता मान रहे हैं, निखिल को नहीं. यह खबर है या अफवाह, पता नहीं. अगर यही हाल रहा तो क्या निखिल और नुसरत का तलाक होना अच्छा नहीं है? 

तसलीमा नसरीन ने आगे कहा कि चमगादड़ की तरह किसी भी अस्थिर रिश्ते को लटकाने का कोई मतलब नहीं. दोनों पार्टी इससे असुविधाजनक हैं. जब पति से ना बन रही हो तो तलाक लेना ही अच्छा है.'

हिंदू रीति-रिवाज, शादी, सिंदूर और विवादों से भरी पड़ी है नुसरत जहां की जिंदगी

TMC सांसद नुसरत जहां की प्रेगनेंसी चर्चा में..

सोशल मीडिया पर नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबर चर्चा में है. हालांकि, सांसद या उनकी मीडिया टीम की ओर से कोई भी ऐसी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. वहीं खबरों की मानें तो उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में निखिल के परिवार वालों को भी जानकारी नहीं है.

अमृता सिंह ने की सारा अली खान की चंपी,पहली बार पर्दे पर भी दिखेगी मां-बेटी जोड़ी

BJP नेता के साथ अफेयर की अफवाह 

नुसरत जहां का बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे यश दासगुप्ता के साथ अफेयर की अफवाह भी उड़ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कुछ समय पहले साथ में जयपुर और अजमेर शरीफ गए थे. नुसरत के माता-पिता के साथ भी यश के बेहद अच्छे संबंध हैं. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली हैं और ये सब महज अफवाह हैं जो चर्चाओं में हैं.

अन्य खबरें