कब और कैसे रोहन प्रीत सिंह के प्यार में पड़ीं नेहा कक्कड़, पढ़ें लव स्टोरी

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Oct 2020, 12:04 PM IST
  • बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहिन प्रीत सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. जल्द ही ये कपल सात फेरे लेने वाला है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह फोटो साभार- इंस्टाग्राम

नेहा कक्कड़ की गिनती इंडिया के टॉप सिंगर में होती है. नेहा कक्कड़ ने दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की मूवी कॉकटेल में सेकंड हैंड जवानी गाने को गाकर अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. उसके बाद नेहा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. नेहा कक्कड़ फिल्मों के लिए तो गाना गाती ही हैं, इसके साथ ही वो यूट्यूब पर भी खुद के बाए वीडियो को डालती हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ खूब सुर्खियों में छाई रहती हैं. 

हाल ही में ये खबर आई है कि नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. बता दें रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं, जो पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने डायमंड दा छल्ला गाने को एक साथ गाया था. गाने को तो फैंस ने पसंद किया ही, गाना जितना हिट साबित हुआ. असल जिंदगी में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी भी हिट हो गई. 

सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति के लिए नागा साधु ने की प्रार्थना

 इस गाने के दौरान ही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे से मिले. रिपोर्ट कि मानें तो दोनों को धीरे-धीरे प्यार हो गया. डायमंड दा छल्ला गाने के प्रमोशन के दौरान नेहा ककक्ड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे के क्लोज आ गए , सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो भी वायरल होने लगी. कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई. 

अन्य खबरें