Miss Universe 2021: कौन है हरनाज कौर संधू, जिसने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 2:01 PM IST
  • भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता जीतकर देश को गौरवान्वित कराया है. टॉप 3 में जगब बनाकर हरनाज ने पराग्वे और दक्षिष अफ्रीका को पीछे छोड़ मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया. हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर हरनाज कौर कौन है और किस तरह उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया.
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू

इजराइल में हुए 70 वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत को गौरवान्वित कराने वाली हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 की विनर बनीं. हरनाज के पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के साथ टॉप 3 में जगह बनाई. पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ हरनाज को फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया. 21 साल की हरनाज संधू ने 21 साल का बाद भारत को मिस यूनिवर्स का टाइटल दिलाया है. आइये जानते हैं कौन है मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने वाली हरनाज कौर संधू.

हरनाज के मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीते के बाद पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता , पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें बधाई दी है. बता दें कि इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. अब 21 साल बाद 21 साल की हरनाज कौर संधू ने ये खिताब जीता है.

भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

कौन है मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है. उनका जन्म 3 मार्च 2000 को सिख परिवार में हुआ. 21 साल की हरनाज़ ने कई ब्यूटी पेजेंट अपने नाम कर चुकी हैं. हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ 2017 का ख़िताब जीता. 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिय ख़िताब अपने नाम किया. 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का ख़िताब जीता और अब हरनाज मिस दिवा यूनिवर्स 2021 बनी हैं.

एक्टिंग में है रुचि

हरनाज कौर संधू मॉडल और एक्ट्रेस हैं. मिस यूनिवर्स बनने से पहले ही वह फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि अभी ये फिल्में रिलीज नहीं हुई है, हरनाज ने 'Bai Ji Kuttange' और  'Yaara Diyan Poo Baran' जैसी दो पंजाबी फिल्मों में काम किया है. ये दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होगी. वहीं मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के बाद अब हरनाज बॉलीवुड में भी नजर आ सकती है.

मिस यूनिवर्स पेजेंट में पहुंची ये 3 हसीनाएं

- भारत की हरनाज कौर संधू विजेता बनीं

- पराग्वे की नादिया फरेरा को फर्स्ट रनर अप रहीं

- दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया.

Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू टॉप 10 फोटो देख कहेंगे WOW ब्यूटीफुल

अन्य खबरें