बाथरोब पहन बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करने वाले जीशान खान आखिर कौन हैं, यहां जानें

बिग बॉस ओटीटी की जबसे घोषणा हुई है, ये शो सुर्खियों में छाया हुआ है. इस शो को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस शो में कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशीन खान की धमाकेदार एंट्री होते हुए दिखाई गई. जैसे ही सोशल मीडिया पर जीशान की बाथरोब वीडियो वायरल हुई वो सुर्खियों में छा गए. जीशान की अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है. ऐसे में फैंस को बेसब्री से बिग बॉस शो में एंट्री का इंतजार. अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. आइए बताते हैं आखिर कौन हैं जीशान खान.
जीशान खान ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की. जीशान ने साल 2015 में एकता कपूर के शो कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां से छोटे परदे पर कदम रखा. उसके बाद 2016 में जीशान सोनी टीवी के शो परवरिश में भी दिखाई दिए. इस शो के बाद एक बार फिर जीशान बालाजी के शो कहने को हमसफर हैं 2 में कैमियो करते हुए दिखाई दिए. हालांकि जीशान खान को असली पहचान कुमकुम भाग्य में आर्यन खन्ना की भूमिका निभाकर मिली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी संग मां पर लगा ठगी का आरोप, हो सकती है गिरफ्तारी
हाल ही में दिए घए एक इंटरव्यू के दौरान खुद के बारे में बात करते हुए जीशान ने बताया कि वो अभी सिंगल हैं, और अगर उन्हें बिग बॉस के घर में मिंगल होने का मौका मिले तो इसे हाथ से नहीं जाने देंगे. इसके अलावा जीशान ने ये भी कहा कि वो खाना नहीं बना पाते हैं. कुछ समय पहले ही जीशान का इंस्टाग्राम हैक हो गया था, जिसके कारण वो सुर्खियों में छाए थे. जीशान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
अन्य खबरें
बिग बॉस ओटीटी में शामिता शेट्टी ने की शानदार एंट्री, शरारा शरारा सॉन्ग पर किया
जेनिफर विंगेट ने कराया बोल्ड फोटोशूट, जमकर दिए पोज