बजरंगबली की पूजा मंगलवार को ही क्यों होती है, कब से करें मंगलवार का व्रत शुरू

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 11:00 AM IST
  • मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं, और व्रत करते हैं. आखिर ये दिन हनुमान जी को ही क्यों समर्पित है इसके पीछे एक छोटी सी कहानी है.
बजरंगबली की पूजा 

किसी ना किसी देवी देवता को कोई ना कोई दिन सप्ताह का जरूर ही समर्पित होता है. ऐसे में संकट मोचन हनुमान के नाम मंगलवार का दिन समर्पित रहता है. इस दिन विधि-विधान से कोई संकटमोचन की पूजा करता है या फिर व्रत रखता है उसके सभी संकट का निदान हो जाता है. मालूम हो जो लोग भी इस व्रत को करते हैं उन्हें पवित्रता का ध्यान विशेष प्रकार से रखना चाहिए.

आखिर क्यों की जाती है मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा

बजरंगबली का जन्म मंगलवार को हुआ था, ऐसा स्कंदपुराण और पौराणिक कथाओं में बताया गया है. इसलिए हनुुमान जी को ये दिन समर्पित रहता ह. हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है. मालूम हो हनुमान जी से मंगल ग्रह का भी सीधा संबंध होता है. इन्हीं कारणों के चलते ही मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है. जो लोग इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरपाठ पढ़ते हैं उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

आज है विनायक चतुर्थी, अगर चाहते हैं भगवान श्रीगणेश को करना प्रसन्न करें ये काम

मंगलवार का व्रत कबसे करें शुरू

शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि किसी भी महीने में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से ही इस व्रत को करना आरंभ करना चाहिए. अगर आप किसी मनोकामना को मान कर व्रत करना चाहते हैं तो शुरूआत के दिन आपको संकल्प लेना चाहिए कि आपको 21 व्रत करने हैं या 45.  उसके बाद इस व्रत का विधि-विधान से उद्यापन कर देना चाहिए.

 

 

अन्य खबरें