क्या करीना कपूर खान अगले हफ्ते देंगी बेबी को जन्म, जानें सच्चाई
- ऐसी खबर आ रही है कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान एक हफ़्ते में दूसरी बार माता-पिता बनने वाले है. करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोनों ही बहुत जोरों शोरों से अपने आने वाले बच्चे के लिए तैयारियां कर रहे है.

बॉलिवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बीते काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चे में बनी रहती है. करीना कपूर खान अभी अपना प्रेगनेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है. वही ऐसी खबरे आ रही है की 1 हफ़्ते में ही करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली है. वही सैफ अली खान चौथी बार बाप बनने वाले है. करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोनों ही बहुत जोरो शोरो से अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान के लिए तैयारियां कर रहे है.
करीना कपूर खान ने अपनी शूटिंग कमिटमेंट भी पूरी करके, अपनी बेबी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए तैयार है. करीना कपूर खान अपने आने वाले बेबी के रूम को भी सजा रही है. करीना कपूर खान ने अपनी बेबी के लिए भी क्रिब भी आ चुका है.बॉलीवुड एक्ट्रेस अली खान भी अभी पैटरनिटी लीव लेकर अपनी पत्नी करीना कपूर खान की देखभाल कर रहे हैं.
सैफ अली खान ने Elle मैगज़ीन से बातचीत करते हुए पैटरनिटी लीव के महत्व को बताया है. सैफ अली खान ने Elle मैगजीन से बात करते हुए कहा कि जब आपके घर पर कोई नवजात बच्चा आने वाला हो, तो ऐसी हालत में कौन काम करना चाहेगा. सैफ अली खान का मानना है की अगर आप अपने बच्चों को बड़ा होते नहीं देख रहे हैं, तो यह आप गलत कर रहे हैं. सैफ अली खान अपनी काम से वक्त निकलते है. सैफ अली खान के अनुसार यह एक विशेषअधिकार प्राप्त स्तिथि है.
अन्य खबरें
ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
अब आपके पास है रणबीर कपूर के कपड़े खरीदने का मौका, आलिया भट्ट ने किया एलान