शाहरूख खान की तरह क्या सलमान खान भी नहीं करेंगे कोई बर्थडे सेलेब्रेशन?
- एक्टर सलमान खान का 27 दिसंबर को 55 साल के हो जाएंगे. खबर है कि सलमान खान भी इस बार शाहरुख खान को तरह कोई बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं करेंगे. ऐसा पहली बार होगा.

सुपरस्टार सलमान खान का 27 दिसंबर को बर्थडे है. 27 दिसंबर को एक्टर सलमान खान 55 साल के हो जाएंगे. सलमान खान के सबसे करीबी दोस्तों ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा की इस बार सलमान खान कोई सेलिब्रेशन नहीं करेंगे अपने बर्थडे पर. यह पहली बार है जब सलमान खान भाईजान अपने जन्मदिन और नए साल पर अपने फॉर्म हाउस पर नहीं नहीं जाएंगे. सलमान खान के करीबी दोस्त ने बताया कि मीडिया में ऐसी खबर है कि सलमान खान अपने बर्थडे पर कोई हल्का फुल्का सेलेब्रेशन करेंगे.
लेकिन जहा तक सलमान खान के करीबी का कहना है कि सलमान खान अपने बर्थडे वाले दिन वो अपनी आने वाली फिल्म ' अंतिम ' कि शूटिंग करेंगे अपने बहनोई के साथ. ऐसा पहली बार होगा.सलमान खान अपनी बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म ' अंतिम ' कि शूटिंग करेंगे. जिस फिल्म का निर्देशन महेश मांजेकर करेंगे.
शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत के विंटर लुक पर फैंस हुए फिदा
यह बात तो तय है कि फिल्म के सेट पर सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट होगा ही. महेश मांजेकर सिर्फ सलमान खान कि फिल्म ' अंतिम ' का निर्देशन नहीं कर रहे है बल्कि वो एक बहुत ही करीबी दोस्त है सलमान खान के. शाहरुख खान का भी पिछले महीने जन्मदिन था. शाहरुख खान ने भी सभी को मना किया था कि उनके घर के सामने इक्कठे ना हो उनको विश करने को. बिल्कुल ऐसा ही कुछ सलमान खान के करीबी दोस्तों ने कहा है.
अन्य खबरें
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह का सना खान ने किया खुलासा
इरावती लुक में मोनालिसा के खूबसूरत अंदाज को देख फैंस के दिलों में बजी घंटी