‘पिंक’ निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की अगली फिल्म 'LOST' में नजर आएंगी यामी गौतम
- यामी गौतम इनदिनों अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच उनके एक और फिल्म की घोषणा कर दी गई है. यामी थ्रिलर इंवेस्टिगेशन से भरपूर फिल्म ‘LOST’ में नजर आएंगी. इसका निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इनदिनों एक के बाद एक किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में डायरेक्टर आदित्य धर के साथ अपनी शादी को लेकर यामी खबरों में बनी रही. इस प्राइवेट शादी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिली. वहीं इनदिनों वह अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं. ये फिल्म 17 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस बीच उनके एक और नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है.
यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म 'लॉस्ट' की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर और राहुल खन्ना जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखेंगी. पहली बार यामी इन कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. लॉस्ट का निर्देशन बंगाली सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी करेंगे. अनिरुद्ध इससे पहले हिंदी सिनेमा में पिंक जैसी हिट फिल्म बना चुके है.
अर्जुन कपूर ने कपूर एंड सन्स फिल्म में निर्देशक से मांगा था काम, लेकिन नहीं मिला
फिल्म लॉस्ट के अन्य स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडेय भी शामिल हैं. फ़िल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं. लॉस्ट की स्क्रप्टिंग श्यामल सेन गुप्ता और रितेश शाह द्वारा की गई है.
लॉस्ट की कहानी बंगाल के कोलकाता और पुरुलिया जैसे शहरों में सेट की गयी है. इसमें यामी को क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में देखा जाएगा. यामी के अनुसार ये हार्ट-हिटिंग थ्रिलर फ़िल्म है, जो आज के दौर में प्रासंगिक है.
राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी से मिलीं मौनी रॉय, फोटो शेयर कर लिखी ये बात
अन्य खबरें
लेटेस्ट फोटो में प्रियंका पंडित का दिखा किलर अंदाज, फैंस बोले- गॉर्जियस
शुभी शर्मा ने अपने अंदाज में किया फिलहाल 2 को रीक्रिएट, देखें वीडियो
मणि भट्टाचार्य की खूबसूरत वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी से मिलीं मौनी रॉय, फोटो शेयर कर लिखी ये बात