भूत पुलिस में हॉरर सीन की शूटिंग के लिए यामी गौतम को मेकअप में लगते थे 3 घंटे, वीडियो वायरल

Anuradha Raj, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 2:35 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की हाल ही में भूत पुलिस फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में यामी गौतम ने कुछ देर के लिए भूत का कैरेक्टर भी प्ले किया. ऐसे में हाल ही में यामी ने बताया है कि उन्हें कितने घंटे लगते थे इस मेकअप को करने में.
यामी गौतम का वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम हाल ही में आदित्य धर के संग शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद यामी गौतम की पहली फिल्म भूत पुलिस रिलीज हुई है. इस फिल्म में यामी गौतम की एक्टिंग को खूब सराहा गया. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस वीडियो में यामी गौतम का मेकअप देखने को मिल रहा है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है, इस फिल्म के लिए यामी गौतम ने खूब तैयारी की थी. इस फिल्म के बारे में बात करते यामी गौतम ने कहा कि हॉरर फिल्मों से उनका प्यार ही था, जिसके चलते वो भूत पुलिस फिल्म में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. 

यामी गौतम को अपने इस रोल के मेकअप के लिए 3 घंटे लगा करते थे. यामी के लिए शूटिंग करना आसान नहीं था, क्योंकि उनके गर्दन में चोट लगी थी. यामी गौतम ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरा प्यार ही था हॉरर फिल्मों के प्रति, जिसने मुझे भूत पुलिस फिल्म में भूमिका निभाने के लिए एक्साइटेड किया था. यामी गौतम ने बताया कि इस लुक के लिए तीन घंटे लगा करते थे, इसलिए ये आसान नहीं था. साथ ही इस मेकअप को हटाने में 45 मिनट भी लगा करते थे. 

BB OTT: छोटे कपड़ों को लेकर फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर उर्फी जावेद, इस बार मोजे से बने बोल्ड टॉप में दिखीं एक्ट्रेस

यामी गौतम ने बताया कि हर दिन नंगे पैर शूटिंग और केबल के साथ हिमाचल की ठंडी रातों में…यामी ने बताया कि उनके गर्दन में चोट लगी थी, लेकिन उसके बाद भी वो खुद सबकुछ करना चाहती थीं. यामी को इसमें योगा प्रैक्टिस से मदद मिली. यामी ने बताया कि वो प्रेफेशनल ट्रेनिंग लेना चाहती थीं, लेकिन कोविड के कारण ये संभव नहीं हो पाया. यामी ने बताया कि सेट पर वो जो कर सकती थीं, उन्होंने किया. यामी गौतम ने कहा कि इस पेशे में चुनौतियां आती हैं, जिससे मुझे प्यार है. मैं बार-बार ऐसा करूंगी.

 

अन्य खबरें