Year Ender 2021: हंगामा 2 से लेकर राधे तक ये है इस साल की फ्लॉप बॉलीवुड फिल्में

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 5:24 PM IST
  • साल 2021 में कई फिल्मों को ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. कुछ फिल्मों को तो काफी बड़े बजट में बनाया गया था, लेकिन इनका जादू दर्शकों पर नहीं पड़ा और ये बुरी तरह से पिट गई. आइये देखते है फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट.
साल 2021 की फ्लाॉप फिल्में (फोटो साभार-हिंदुस्तान)

साल 2021 में कई फिल्में रिलीज हुई. कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तो ने सिनेमाघरों में रुख किया. कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. लेकिन कुछ फिल्में तो ऐसी पिट गई कि इंटरवल में ही इसे दर्शकों ने खल्लास कर दिया. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं साल 2021 की सबसे खराब फिल्मों के बारे में जो, बुरी तरह से फ्लॉप रहीं.

बंटी और बबली 2- रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म 'बंटी और बबली 2' बंटी और बबली की तरह कमाल नहीं दिखा पाई. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में लोगों का ना तो हंसी आई और ना ही संस्पेंस ने बांधे रखा. कुल मिलाकर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई.

नए घर में आज शिफ्ट होंगे विक्की-कैटरीना ! पूजा कराने पहुंचे पंडित जी

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई- भाईजान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन राधे के साथ सलमान खान कमाल नहीं दिखा पाए. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में भले ही रेटिंग्स ठीक ठाक मिली. लेकिन रिपोर्ट्स में इसे फ्लॉप बताया गया.

हंगामा 2- साल 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल हंगामा 2 भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसे IMDb पर 3.1 रेटिंग मिली थी. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मीजान जाफरी नजर आए थे.

सत्यमेव जयते- जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमारकी फिल्म सत्यमेव जयते 2 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन कमाई के मामले में फिल्म एवरेज रही. फिल्म को 60 करोड़ की लागत से बनाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही.  

रूही- राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण की फिल्म रूही भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई ये भी साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.

थिएटर्स में चला अल्लू अर्जुन-रश्मिका की फिल्म Pushpa का जादू, जल्द OTT में रिलीज

अन्य खबरें