बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक इन सितारों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
- नए साल 2021 के शुरुआत से ही बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक मौत का सारा मंडराया. इस साल कई सितारों को हमने खो दिया. एक के बाद एक पसंदीदा और मशहूर सितारों की मौत की खबर ने फैंस की आंखें नम कर दी. आइये जानते हैं इस साल हमने किन सितारों को हमेशा के लिए खो दिया.

साल 2021 सितारों के लिए बेहद खराब रहा. टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को हमने इस साल खो दिया. एक के बाद एक सितारों के मौत की बुरी खबर ने इंडस्ट्री को बुरा तरह से दहला दिया. किसी ने लंबी बीमारी के बाद इस ला दम तोड़ दिया तो किसी की अचानक और समय से पहले हुई मौत से फैंस की आंखें नम हो गई. साल 2021 इंडस्ट्री के लिए बुहत बुरा साबित हुआ. इसी साल लेजेंड दिलीप कुमार, टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कई जाने माने सितारे दुनिया को अलविदा कह गए.
दिलीप कुमार- 7 जुलाई को ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की मौत हो गई. उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 98 की उम्र में दम तोड़ दिया.
तबियत बिगड़ी तो साड़ी में संस्कारी बनीं Urfi Javed, कहा- बेड में मनाऊंगी नया साल
सिद्धार्थ शुक्ला- बिग बॉस 13 विनर और जाने माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत की खबर से सभी शॉक्ड रह गए. सिद्धार्थ की मौत 2 सितंबर को हार्ट अटैक से हुई.
सुरेखा सिकरी- बालिका वधू में ‘दादी सा’ के किरदार से फेमस हुई सुरेखा सिकरी की मौत 16 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई. 75 की उम्र में सुरेखा सिकरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने टीवी के कई शोज किए और फिल्मों में भी काम किया.
पुनीत राजकुमार- कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की मौत आर्ट अटैक से 29 अक्टूबर को हुई. 46 साल के पुनीत राजकुमार वेटरने एक्टर राजकुमार के बेटे थे.
अनुपम श्याम- टीवी शो प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से फेस हुए मशहूर एक्टर अनुपम श्याम का 9 अगस्त को मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण मौत हो गई. अनुपम श्याम ने कई टीवी शो के साथ फिल्मों में भी काम किया. वो‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘बैंडिट क्वीन’ , ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके है.
86 की उम्र में चक्की पीस रहे हैं धर्मेंद्र, Video देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
अन्य खबरें
तबियत बिगड़ी तो साड़ी में संस्कारी बनीं Urfi Javed, कहा- बेड में मनाऊंगी नया साल
86 की उम्र में चक्की पीस रहे हैं धर्मेंद्र, Video देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
Video: सलमान के साथ सांप हुआ रोमांटिक! भाईजान बोले-उसने मुझे तीन Kiss दिए
भोजपुरिया रंग में रंगे रेसलर 'द ग्रेट खली', अक्षरा सिंह ने बुलवाया रोमांटिक डायलॉग