'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस लता सबरवाल ने टीवी जगत को कहा अलविदा

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 2:54 PM IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस लता सबरवाल ने टीवी जगत को  अलविदा करने का फैसला लिया है.
लता सबरवाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा की मां का किरदार निभा रहा हैं लता सबरवाल ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया है. टीवी जगत को छोड़ जगत से अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने इंस्टा पर लिखा कि, 'एक नई शुरुआत #newjourney का स्वागत कर रहीं हूं. मैं डेली सोप छोड़ रही हूं, लेकिन वेब फिल्म या कैमियो रोल के लिए अवेलेबल हूं.

मेरी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए थैंक यू. लता सबरवाल ने अपनी अदाकारी से काफी दिलों को जीता है. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी लंबे समय तक काम किया. स सीरियल में लता ने ऋषिता विशम्भरनाथ माहेश्वरी का रोल अदा किया था. जिसके बाद अब वह फिल्मों और वेब सीरिज में नजर आएंगी.

सौम्या टंडन ने दीपिका पादुकोण के गाने पर किया गजब का डांस, फैन्स कर रहे तारीफ

बता दें, लता ने टेलीविजन में अपना सफर 1999 में शुरू किया था .लता ने फिल्मों में भी काम किया है. शाहिद कपूर की फिल्म विवाह में लता ने भाभी का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह कई फिल्मों और शो में नजर आ चुकी हैं. लता की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है.

 

अन्य खबरें