टीवी की दुनिया छोड़ भक्ति राह पर चली 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी

स्टार प्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहिना कुमारी ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री की दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. यह बात मोहिना के फैंस को दुखी करने वाली है. मोहिना आजकल क्या कर रही हैं? उनके फैंस यह जानने को काफी बेताब रहते हैं. ऐसे में उनके फैंस को हम बता दें कि मोहिना आजकल सत्संग में लोगों को प्रवचन दे रहीं हैं. मानव धर्म के एक फेसबुक लाइव सत्संग में उनके साथ उनके ससुर जो उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु हैं, सतपाल महाराज और सास अमृता रावत भी दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि 2019 में मोहिना कुमारी ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से शादी की थी. शादी के बाद मोहिना ने अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कह दिया. अब वे सत्संग में प्रवचन देकर लोगों को परमात्मा से मिलने का रास्ता बता रही हैं. साथ ही लोगों को सन्मति का पाठ पढ़ा रही हैं.
फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने कुंभ को लेकर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

FWICE ने की CM उद्धव ठाकरे से मांग, डेली वेज पर काम करने वालों को दी जाए मदद
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। मोहिना एक बेहतर डांसर हैं और वे डांस इंडिया डांस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. मोहिना ने स्टार प्लस के शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की बहन और नक्ष की पत्नी कीर्ति का किरदार निभाया था. इसके अलावा यूट्यूब पर रिमोरव शो का भी मोहिना हिस्सा रह चुकी हैं.
अन्य खबरें
परफॉर्मेंस से पहले कुछ इस अंदाज में डांस स्टेप्स याद करती नजर आईं सनी लियोनी
सामंथा अक्किनेनी ने योगा करते हुए शेयर की फोटो, साथ ही फैंस को किया मोटिवेट
सपना चौधरी ने लगाया राजस्थानी तड़का, देखकर आप भी करेंगे खूब तारीफ, देखें वीडियो
फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने कुंभ को लेकर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात