YellowTwitter ने मचाई धूम, बच्चे-बूढ़े से लेकर सभी ने दिखाए येलो ड्रेस में जल्वे

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Jun 2021, 12:47 PM IST
  • ट्विटर पर आज यानी 22 जून को #YellowTwitter ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में हर कोई सोशल मीडिया पर फिर चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा येलो आउटफिट में फोटो शेयर करता हुआ नजर आ रहा है.
#YellowTwitter हुआ सोशल मीडिया पर ट्रेंड

ट्विटर पर आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड करता रहता है. ऐसे में एक बार फिर से ट्विटर पर एक नया हैशटैग ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है. ये नया हैशटैग है #YellowwTwitter. इस हैशटैग के ट्रेंड होते ही सोशल मीडिया पर हर किसी ने फिर वो बच्चे हो बूढे हो कोई भी हो येलो आउटफिट में अपनी फोटो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर अगर आप नजर डालेंगे तो सिर्फ येलो-येलो फोटो की भरमार देखने को मिलेगा. 

सेलेब्स से लेकर आम पब्लिक तक सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि फैंस भी अपने फेवरेट सेलेब्स की येलो आउटफिट में फोटो शेयर कर रहे हैं. देखा जाए तो ज्यादातर लोगों का येलो फेवरेट होता है. इतना ही नहीं बल्कि किसी शुभ काम में भी येलो आउटफिट पहनना ही लोग पसंद करते हैं. 

ट्विटर पर आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड करता रहता है. ऐसे में एक बार फिर से ट्विटर पर एक नया हैशटैग ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है. ये नया हैशटैग है #YellowwTwitter. इस हैशटैग के ट्रेंड होते ही सोशल मीडिया पर हर किसी ने फिर वो बच्चे हो बूढे हो कोई भी हो येलो आउटफिट में अपनी फोटो शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर अगर आप नजर डालेंगे तो सिर्फ येलो-येलो फोटो की भरमार देखने को मिलेगा. 

सेलेब्स से लेकर आम पब्लिक तक सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि फैंस भी अपने फेवरेट सेलेब्स की येलो आउटफिट में फोटो शेयर कर रहे हैं. देखा जाए तो ज्यादातर लोगों का येलो फेवरेट होता है. इतना ही नहीं बल्कि किसी शुभ काम में भी येलो आउटफिट पहनना ही लोग पसंद करते हैं. 

|#+|

24 घंटों में तीन मिलियन व्यूज के पार खेसारीलाल यादव का नया गाना 'नाच के मलकिनी

फेस्टिव सीजन के दौरान भी लोग येलो पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. इतना ही नहीं शादी में भी लोग कई सेरेमनी में येलो आउटफिट पहनते हैं. अगर आपने अभी तक सोशल मीडिया पर येलो आउटफिट में फोटो शेयर नहीं की है. तो इस ट्रेंड में आप भी शामिल हो जाएं और ट्विटर के #YellowTwitter पर जाकर अपनी फोटो शेयर करें.

 

अन्य खबरें