YRF का बड़ा ऐलान, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज दिवाली पर होगी रिलीज
_1613581724354_1613581729390.jpg)
यशराज फिल्म्स ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने बैनर तले बनी 5 फिल्मों का ऐलान कर दिया है। इसमें पृथ्वीराज, शमशेरा, जयेषभाई जोरदार, बंटी और बबली 2 से लेकर संदीप और पिंकी फरार की रिलीज डेट शामिल है। इन सबमें सबसे बड़ी खबर है अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज। यशराज की आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक पृथ्वीराज है जिसे दिवाली के लिए लॉक कर दिया गया है।
पृथ्वीराज फिल्म अक्षय कुमार,संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद स्टारर है जो कि पिछले लंबे समय से लटका हुआ प्रोजेक्ट है। अब कोरोना के बाद हालात सामान्य होने के बाद फिल्ममेकर्स ने दिवाली पृथ्वीराज के लिए बुक कर दी है। यानी इस साल फैंस दिवाली अक्षय कुमार के साथ मनाएंगे। इस फिल्म से साल 2017 की मानुषी छिल्लर डेब्यू करने जा रही हैं।
बता दें हाल में ही सरकार की नई गाइडलाइन के बाद 100 फीसदी की क्षमता के साथ थिएटर्स खोलने की इजाजत मिल गई है। अब फिल्ममेकर्स नए भरोसे के साथ फिल्में रिलीज कर रहे हैं। इस साल की सबसे बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज को दिवाली 5 नवंबर 2021 के लिए लॉक किया गया है। इसका निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
अन्य खबरें
करीना कपूर जल्द बनने वाली हैं मां, रणधीर के संग दुआ के लिए चर्च पहुंचीं बबीता
शॉर्ट ड्रेस में दिखा सारा अली खान बोल्ड अंदाज, देखें सिजलिंग फोटो
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की बंटी और बबली 2 की रिलीज डेट का ऐलान, जानें डिटेल
ऐश्वर्या राय बच्चन को बेटी आराध्या के लिए ओवरप्रोटेक्टिव होना पड़ा महंगा