बाथरोब पहन जीशान खान ने बिग बॉस हाउस में ली एंट्री, देखें वीडियो
- बिग बॉस ओटीटी काफी चर्चा में बना हुआ हैं. सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में जीशान खान बिग बॉस कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएं है.

बिग बॉस ओटीटी काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में नेहा भसीन पहली कंटेस्टेंट के रुप में नजर आईं हैं. इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में टीवी एक्टर जीशान खान नजर आए हैं. जीशान खान बिग बॉस ओटीटी में दूसरे कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए हैं. जीशान ने शो की एंट्री के दौरान बाथरोब पहना हुआ था.
वीडियो में जीशान खान अपना बाथरोब उतारते हैं. जीशान ने मल्टी कलर का आउटफिट पहना हुआ है. इस आउटफिट में करण जौहर काफी कूल और अतरंगी लग रहे हैं. करण जौहर उनको कहते है कि तुम रणवीर सिंह बनकर आए हो. जीशान खान बिग बॉस ओटीटी हाउस में धमाल मचाने वाले हैं.
जीशान सीरियल के अलावा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. जीशान एयरपोर्ट पर बाथरोब पहनकर हंगामा कर चुके हैं. हाल ही में जीशान बाथरोब पहन गोवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश की थी. एयरपोर्ट पर उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया था. लेकिन उनका एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. कुछ दिन पहले जीशान कान मुंबई में पांडा सूट पहने नजर आएं थे. जीशान अक्सर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
अन्य खबरें
बिग बॉस ओटीटी से करण जौहर का पहला लुक हुआ लीक, देखें फोटो
नोरा फतेही से ज्यादा ग्लैमरस कोई नहीं, नई फोटो से किया साबित- देखें दिलकश लुक