कोरोना के बाद सुपर इन्फेक्शन से जंग लड़ रहे हैं मरीज, सेप्टिसीमिया संक्रमण के मामले बढ़े
- कोरोना से जंग जीते मरीज अब सेप्टिसीमिया से मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. विशेषज्ञों की भाषा में इसे सुपर इन्फेक्शन कहा जा रहा है. आए दिन इस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. जिला अस्पताल से हर महीने 45 से 50 मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किए जा रहे हैं. जो मरीज वहां ठीक नहीं हो पा रहे हैं उन्हें बीआरडी से लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीआई भेजा जा रहा है.

गोरखपुर. कोरोना संक्रमण के खत्म होने का इंतजार कर रहे लोगों के बता दें कि कोरोना संक्रमण से भी भयानक बीमारी ने जन्म ले लिया है. कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिलने के बाद से लोगों के शरीर में एक विभिन्न प्रकार का संक्रमण पैदा हो रहा है जिसे सेप्टिसीमिया कहा जा रहा है. इससे कोरोना से जीते लोग सेप्टिसीमिया के कारण जिंदगी से हार रहे हैं. वैज्ञानिकों को भाषा में इसे सुपर इंफेक्शन कहा जा रहा है. इस संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिनमें कई मरीजों को मौतें भी हो रही हैं. हर महीने करीब 45 से 50 मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भारती किये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक सेप्टिसीमिया संक्रमण इंसान के शरीर को संक्रमण की जद में ला दे रहा है. ऐसे में कम प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है. कोविड आईसीयू में भर्ती मरीजों में सेकेंड्री इंफेक्शन के मामले अब सामने आ रहे हैं यानी वायरस से जूझ रहे मरीज एकाएक बैक्टीरिया-फंगस की गिरफ्त में आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में हर महीने 45 से 50 मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किए जा रहे हैं. जो मरीज वहां ठीक नहीं हो पा रहे हैं उन्हें बीआरडी से लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीआई भेजा जा रहा है.
गोरखपुर: जमीन के लिए परिवार ने की बेटे की पीट-पीटकर हत्या, मां-पिता और भाई पर केस दर्ज
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने इस नए संक्रमण के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसे सुपर इंफेक्शन का नाम दिया गया है. जिससे कई मैरिज अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बेहद जानलेवा होता है. इसे होने से मरीज का शॉक में जाने के साथ-साथ मल्टी ऑर्गन फेल्योर भी हो जा रहा है. ऐसे में आईसीयू में भर्ती मरीजों की समय-समय ब्लड मार्कर व कल्चर टेस्ट कराना चाहिए. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में इस संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले दो महीनों में बढ़ गई है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी करीब 100 से 120 मरीज हर माह इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
अन्य खबरें
अगले महीने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
CM योगी ने कानपुर और आगरा मेट्रो की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन का किया वर्चुअल अनावरण
शराब पिलाकर चार दोस्तों ने पांचवे को उतारा मौत के घाट, फरार