CM योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
- चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वह गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ऐलान किया कि वे उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे.

गोरखपुर. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में उन्होंने गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वह गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ऐलान किया कि वे उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं.
बता दें कि गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में निषाद वोटरों का ही बोलबाला है. करीब 4 लाख निषाद वोटर और 2 लाख दलित वोटर हैं. अगर दोनों मतदाताओं ने चंद्रशेखर का साथ दिया तो योगी को मुश्किल हो सकती है. 1.55 लाख निषाद वोटर बीजेपी ही नहीं बल्कि किसी का भी समीकरण बिगाड़ सकते हैं. वहीं अल्पसंख्यक कहे जाने वाले मुस्लिम जाति यहां बहुसंख्यक हैं. यहां मुस्लिम वोट भी करीब 1.30 लाख हैं.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वो 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले तक लोकसभा के सदस्य थे. योदी आदित्यनाथ लगातार पांच बार से गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव जीते. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने विधानपरिषद की राह चुनी.
इन लोगों के सामने नहीं उतारेगी प्रत्याशी
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जिनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतारेगी.
अन्य खबरें
गोरखपुर में गैलेंट समूह बना रही है सीमेंट फैक्ट्री, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार
बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन तय, बोले संजय निषाद- 15 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
20 साल पहले BJP को जिस सीट पर हराया उसी गोरखपुर शहर सीट से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर शहर सीट से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट कटा