राम मंदिर का 500 साल पुराना विवाद खत्म, लोगों का राजनीतिक धंंधा भी बंद- योगी आदित्यनाथ
- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा है कि वर्षों पुराने राममंदिर निर्माण के विवाद खत्म होने से कुछ लोगों का राजनीतिक धंदा बंद हो गया है.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में महंत दिग्विजय नाथ 52वीं व और महंत अवैद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ किया है. श्रधांजलि समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारी सरकार ने अयोध्या के राममंदिर का 500 साल पुराना विवाद का समाधान किया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले पार्टियां इस विवाद के चक्कर में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम करती थी आज उनका धंदा बंद हो गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रधांजलि समारोह में कई मुद्दों को लकार विपक्ष पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा है कि अंग्रेजों और वामपंथी इतिहास ने हमें बताया है आर्य बाहर से ये थे. लेकिन आज एक नई थ्योरी ने इस मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है कि पुरे भारतवर्ष का डीएनए एक है. वामपंथी इतिहासकारों ने हमें तोड़ने की कोशिश की लेकिन आज लोग इनकी बातों में नहीं आते हैं. सीएम योगी ने कहा है कि राममंदिर को लेकर खूब विवाद खडा किया गया लेकिन आज मंदिर निर्माण के सामने आने वाली सभी अड़चन खत्म हो गई हैं.
गलती विभाग की और उपभोक्ता पर मढ़ दिया बिजली चोरी का इल्जाम, जानिए पूरा मामला
सीएम योगी ने कहा है कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ताकतवर हुआ है. आज भारत के सामने चीन और पकिस्तान की आंख दिखाने की हिम्मत नहीं होती है. देश की सेना ने डोकलाम में चीन को करारा जवाब देने का काम किया है. ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि महंतद्वय ने राष्ट्र, धर्म व लोक कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया.
अन्य खबरें
गोरखपुर: जमीन के लिए परिवार ने की बेटे की पीट-पीटकर हत्या, मां-पिता और भाई पर केस दर्ज
गोरखपुर में आफत बनी बरसात, जलजमाव के कारण लोग हो रहे बीमार
सीएम योगी जल्द देंगे तोहफा, गोरखपुर में घर-घर बिछने लगी PNG पाइपलाइन, जानें कनेक्शन कीमत