Video: भौकाल दिखाना भारी पड़ा, भरी जनसभा में CM योगी ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री को डांटा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 8:00 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में खेल का प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. जहां पर सीएम योगी से मंच पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक कुछ कहने पहुंचे. तभी सीएम योगी ने कहा कि चलिए बैठिये बाद में बात करेंगे.
नजदीकी दिखाने के चक्कर में CM योगी से डांट सुन बैठे BJP नेता! देंखे वायरल वीडियो

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बीजेपी नेता को मंच पर डांटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डांट खाने वाला कोई और नहीं बल्कि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक है. जो लंबे समय से गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे है. सीएम योगी का विभ्राट को डांटने का वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में विभ्राट मंच पर ही सीएम योगी से कुछ कहने पहुंचते है, लेकिन भौकाल दिखाने के चक्कर मे वह भरी जनसभा में डांट सुन बैठते है. 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में खेल के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. जब वह मंच पर बैठे थे, उसी दौरान विभ्राट चंद कौशिक सीएम योगी के कानों में जाकर कुछ कहना चाह रहे थे. इसी दौरान सीएम योगी उनपर भड़क पड़े. सीएम योगी ने कहा कि जाकर बैठिये बाद में बात करेंगे. सीएम योगी का बीजेपी नेता हटने को कहने का वीडियो मंच पर ही बैठे किसी ने बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

समय की मांग है UP से BJP की विदाई और तब तक कोई ढिलाई नहींः ओमप्रकाश राजभर 

सीएम योगी का दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक को मंच पर डांटने का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि कभी कभार भौकाल के चक्कर में बेइज्जती हो जाती है. गोरखपुर में नजदीकी दिखाने के चक्कर में भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक सार्वजनिक रूप से पा गए फटकार. 

विभ्राट चंद कौशिक के बारे में बता दें कि वह गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष और महामंत्री भी रह चुके है. साथ ही बीजेपी के चर्चित नेताओं में से एक है. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष है यानी उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. वहीं वह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे है, अब शिक्षक राजनीति में एक्टिव रहते है.

अन्य खबरें