जन सुनवाई के दौरान CM योगी का अधिकारियों को चेतावनी- बर्दास्त नहीं होगी लापरवाही
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान 200 से अधिक लोगों के दर्द को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं का समाधान होता रहे. उन्होनें अधिकारियों को कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को गोरखपुर में जनता दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 200 से अधिक लोगों के दर्द को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिया है कि जनता की समस्याओं का समाधान होता रहे. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री 12 अक्टूबर को पांच दिवसीय गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे थे. गोरखपुर में आज उनका अंतिम दिन है. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में जनता दर्शन का आयोजन किया.
मिली जानकारी के मुताबिक जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं ने आयुष्मान भारत योजना और आवास योजना का लाभ ना मिलने की सीएम योगी से शिकायत की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि," केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति वह संवेदनशील रहे. कोई पात्र व्यक्ति इसका लाभ पाने से छूटना नहीं चाहिए. ऐसा सिद्ध होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कीजिए."
गोरखपुर: दशहरा पर CM योगी का कार्यक्रम तय, सुबह श्रीनाथ की पूजा और शाम को श्रीराम का राजतिलक
मालूम हो कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन के दौरान भी अधिकारियों और सख्त चेतावनी देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करने की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा था कि अगर वे ऐसा करने से चूकते हैं तो उन्हें कठोर सजा मिलेगी. सीएम योगी का कहना था कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही होगी साथ ही उन्हें दंडित किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय समय से पहुंचने और प्रतिदिन निर्धारित समय पर जन सुनवाई करने के लिए भी कहा था.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 16 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल महंगा
अक्षय कुमार की अगली फिल्म गोरखा का ऐलान, दमदार पोस्टर हुआ रिलीज
गोरखपुर: एक ही दिन में दो लूट, जांच में जुटी पुलिस
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर रेट: लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, आगरा में महंगा हुआ तेल